Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 12000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Pad 7 Ultra, जानें इसकी कीमत

12000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Pad 7 Ultra, जानें इसकी कीमत

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने एक नया टैबलेट लॉन्च किया है जो कि Xiaomi Pad 7 Ultra है। शाओमी ने इस टैबलेट में कई सारे प्रीमियम फीचर्स दिए हैं। इसमें 1TB तक की बड़ी स्टोरेज और 8 स्पीकर्स दिए गए हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 23, 2025 09:09 pm IST, Updated : May 23, 2025 09:09 pm IST
xiaomi pad 7 ultra,xiaomi pad 7 ultra price,xiaomi pad 7 ultra specifications,xiaomi pad 7 ultra fea- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो शाओमी ने लॉन्च किया दमदार टैबलेट।

अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए बड़ी डिस्प्ले वाला टैबलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने अपने फैंस के लिए एक नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। शाओमी का नया टैबलेट Xiaomi Pad 7 Ultra है जो कि कई सारे प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। शाओमी ने इस टैबलेट में अपना खुद का  XRING 01 चिपसेट दिया है।

शाओमी का यह लेटेस्ट टैबलेट आपको ओटीटी स्ट्रीमिंग के साथ साथ क्रिकेट मैच की स्ट्रीमिंग और गेमिंग जैसे काम में शानदार एक्सपीरियंस देने वाला है। इस टैबलेट में 14 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले दिया गया है। Xiaomi Pad 7 Ultra में आपको सिर्फ डिस्प्ले ही शानदार नहीं मिलता बल्कि इसमें आपको एक नंबर का साउंड आउट पुट मिलने वाला है। इस टैबलेट में कंपनी ने 8 स्पीकर दिए हैं। 

Xiaomi Pad 7 Ultra की कीमत

अगर आप Xiaomi Pad 7 Ultra को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि इसे कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज और 512GB की स्टोरेज ऑप्शन मिलती है। कंपनी ने 256GB वाले वेरिएंट को करीब 67000 रुपये में लॉन्च किया है जबकि वहीं 512GB वाले वेरिएंट को 71,000 रुपये में लॉन्च किया है। Xiaomi Pad 7 Ultra में 16GB रैम के साथ 1TB स्टोरेज का भी ऑप्शन मिलता है। इसे कंपनी ने करीब 80 हजार रुपये में लॉन्च किया है। 

शाओमी ने Xiaomi Pad 7 Ultra का एक शॉफ्ट लाइट एडिशन भी लॉन्च किया है। इसमें दो वेरिएंट मिलते हैं जिसमें 12GB+512GB और 16GB+1TB स्टोरेज मिलती है। इसके 12GB वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 80 हजार रुपये है जबकि वहीं 16GB वाले वेरिएं की कीमत करीब 87,000 रुपये है। Xiaomi Pad 7 Ultra में दो कलर ऑप्शन मिलते हैं जिसमें Black और Misty Gray Purple शामिल हैं। शाओमी ने फिलहाल अभी इस टैबलेट को अपने होम मार्केट में लॉन्च किया है। 

Xiaomi Pad 7 Ultra Specifications

  1. Xiaomi Pad 7 Ultra में 14 इंच का 3.2K रेजोल्यूशन वाला बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। 
  2. स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 
  3. यह लेटेस्ट टैबलेट 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। 
  4. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 की सेफ्टी दी गई है।
  5. Xiaomi Pad 7 Ultra में कंपनी ने XRING 01 चिपसेट दिया है। 
  6. इस टैबलेट में 16GB तक की बड़ी रैम 1TB की बड़ी स्टोरेज ऑप्शन दी गई है। 
  7. Xiaomi Pad 7 Ultra के रियर में 50MP का कैमरा दिया गया है। 
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 
  9. Xiaomi Pad 7 Ultra में कंपनी ने Dolby Atmos का सपोर्ट भी दिया है। 
  10. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, और USB 3.2 Gen 2 पोर्ट दिया गया है।
  11. टैबलेट को पॉवर देने के लिए 12000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें- Jio ने लॉन्च किए 5 सस्ते रिचार्ज प्लान्स, 49 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की खत्म हुई बड़ी टेंशन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement