Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. कहीं आपका ईमेल या सोशल मीडिया अकाउंट हैक तो नहीं? इन फ्री टूल्स से तुरंत करें चेक

कहीं आपका ईमेल या सोशल मीडिया अकाउंट हैक तो नहीं? इन फ्री टूल्स से तुरंत करें चेक

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें। साथ ही समय-समय पर पासवर्ड को बदलते रहें।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jul 02, 2025 01:36 pm IST, Updated : Jul 02, 2025 01:36 pm IST
Password Hack- India TV Hindi
Image Source : FILE पासवर्ड हैक

साइबर फ्रॉड की घटना तेजी से बढ़ी है। फ्रॉड आए दिन नए-नए तरीके से धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं। इससे बचने के लिए बहुत जरूरी है कि हम अपने ईमेल या सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड को मजबूत रखें। साथ ही यह चेक करते रहे हैं कि कहीं ईमेल या सोशल मीडिया अकाउंट हैक तो नहीं कर लिया गया है? आज हम आपको 4 ऐसे टूल्स बता रहे हैं तो आपको तुरंत बता देंगे कि आपका अकाउंट हैक है या नहीं? 

गूगल पासवर्ड चेकअप

अगर आपने कभी क्रोम या गूगल अकाउंट में पासवर्ड सेव किया है, तो यह टूल आपको बताएगा कि वो पासवर्ड लीक या कमजोर तो नहीं है।

फीचर्स:

  • रीयल टाइम अलर्ट्स
  • कमजोर या दोहराए गए पासवर्ड की पहचान
  • बैकग्राउंड में ऑटोमैटिकली काम करता है

गूगल वन डार्क वेब रिपोर्ट

यह टूल डार्क वेब पर आपकी पर्सनल जानकारी जैसे ईमेल, मोबाइल नंबर या पासवर्ड को खोजता है।

फीचर्स

  • डार्क वेब फोरम और डेटाबेस स्कैन करता है
  • ईमेल से लेकर मोबाइल नंबर तक सब ट्रैक करता है
  • गूगल वन सब्सक्रिप्शन (ट्रायल वर्जन में भी उपलब्ध) के साथ मिलता है

एप्पल iCloud कीचेन पासवर्ड मॉनिटरिंग

अगर आप iPhone या Mac यूज़र हैं तो यह फीचर आपके सेव किए पासवर्ड की निगरानी करता है और अगर कोई पासवर्ड लीक हुआ हो तो आपको सतर्क करता है।

फीचर्स

  • iOS और macOS पर काम करता है
  • कमजोर, दोहराए गए या लीक हुए पासवर्ड को पहचानता है
  • बेहतर पासवर्ड की सलाह देता है

हैकिंग से बचने के लिए क्या करें? 

  • मजबूत और यूनिक पासवर्ड बनाएं
  • टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन करें
  • लॉगिन हिस्ट्री और डिवाइसेज़ की जांच करें
  • जुड़ी हुई वेबसाइट्स और ऐप्स के पासवर्ड भी बदलें
  • रिकवरी ईमेल और मोबाइल नंबर अपडेट रखें
  • पासवर्ड कम से कम 12 कैरेक्टर का रखें
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement