Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. आपका फोन इंसानों की तरह करेगा बात, क्या आपने ट्राई किया है Gemini का यह नया फीचर?

आपका फोन इंसानों की तरह करेगा बात, क्या आपने ट्राई किया है Gemini का यह नया फीचर?

Google ने अपने डेवलपर्स कांफ्रेंस में Gemini AI को और भी एडवांस बना दिया है। इसमें नया फीचर जोड़ा गया है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन से इंसानों की तरह बात कर सकेंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 22, 2025 02:08 pm IST, Updated : May 22, 2025 02:25 pm IST
 Gemini Live- India TV Hindi
Image Source : FILE जेमिनी लाइव

अब आपका फोन आपसे इंसानों की तरह बात कर सकता है। इसके लिए आपको किसी महंगे और प्रीमियम फोन खरीदने की जरूरत नहीं है। आप अपने बेसिक स्मार्टफोन में भी गूगल के इस नए AI फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल ने अपने सालाना डेवलपर्स कांफ्रेंस Google I/O 2025 में अपने इस नए फीचर को लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए आप अपने फोन से कन्वर्सेशन कर सकते हैं। आप अपने फोन का कैमरा ऑन करके उसमें दिखने वाले चीजों की जानकारी ले सकते हैं।

Google का यह फीचर Gemini Live के नाम से लॉन्च किया गया है। यह कंपनी को बहुप्रतिक्षित प्रोजेक्ट एस्ट्रा का हिस्सा है। गूगल इस फीचर पर लंबे समय से काम कर रहा था। पिछले साल आयोजित हुए इवेंट में कंपनी ने इस फीचर को शोकेस किया था। Google ने अपने X हैंडल से बताया कि Gemini Live फीचर आने वाले सप्ताह में गूगल के कई ऐप्स जैसे कि कैलेंडर, कीप नोट्स, टास्क और मैप्स में भी मिलने लगेगा। आपको बस अपने फोन का कैमरा घुमाना है और जेमिनी आपके लिए कैलेंडर में इन्वाइट जोड़ने से लैकर रास्ता बताने तक का काम करेगा।

Gemini Live कैसे करें इस्तेमाल?

  • इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Gemini ऐप को इंस्टॉल करना होगा।
  • गूगल का यह AI टूल Play Store के साथ-साथ एप्पल ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध है।
  • इस टूल को डाउनलोड करने के बाद अपने फोन में इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद इसे कुछ जरूरी परमिशन दें, ताकि यह आपसे बात करने के लिए तैयार रहे।
  • फिर Gemini ऐप लॉन्च करें और नीचे माइक के बगल में दिए गए आइकन पर टैप करें।
  • ऐसा करते ही जेमिनी लाइव ओपन हो जाएगा और अब आपका फोन आपसे बात करने के लिए तैयार है।
  • आप फोन के कैमरा का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए कैमरा आइकन पर टैप करें।
  • इसके बाद आपको कैमरे में दिख रहे ऑब्जेक्ट पर प्वाइंट करना होगा।
  • फिर आप स्क्रीन पर टैप करके गूगल जेमिनी से उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आपको ऐसा लगेगा कि आप अपने फोन से बात कर रहे हैं। यह आपको प्वाइंट किए गए ऑब्जेक्ट के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगा। इस फीचर को यूज करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट होना जरूरी है। यह इंटरनेट पर मौजूद डेटा के आधार पर आपको कैमरा में प्वाइंट किए गए ऑब्जेक्ट की जानकारी उपलब्ध कराएगा।

यह भी पढ़ें -

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tips and Tricks से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement