Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश, बह उठे नदी और नाले; प्रशासन ने स्कूलों में की छुट्टी

राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश, बह उठे नदी और नाले; प्रशासन ने स्कूलों में की छुट्टी

राज्य में इन दिनों भारी बारिश देखने को मिल रही है, साथ ही आंध्र प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश हो रही है। ऐसे में कई जिलों के प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद कर दिया है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jul 22, 2024 23:36 IST, Updated : Jul 22, 2024 23:36 IST
प्रतिकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतिकात्मक फोटो

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में इन दिनों लगातार भारी बारिश हो रही है, मूसलाधार बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे काफी परेशानी हो रही है। इन्हीं सब कारणों को देखते हुए प्रशासन ने तीन दिन यानी 22, 23 और 24 जुलाई 2024 को स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं। बता दें कि गोदावरी नदी में बढ़ते जल स्तर ने अधिकारियों को विशेष रूप से चिंतित कर दिया है, जिसके कारण भद्राचलम में पहली बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग ने जारी किए अलर्ट

हैदराबाद मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में तेलंगाना में 30 किमी/घंटा से 40 किमी/घंटा की गति से गरज और तेज़ हवाओं के साथ मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। बाढ़ के बढ़ते जोखिम के कारण, अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने को कहा है। वहीं, आदिलाबाद, कोमाराम भीम, आसिफाबाद, मंचेरियल, भूपलपल्ली, मुलुगु, भद्राद्री, खम्मम, नलगोंडा और सूर्यपेट सहित जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है और उन्हें येलो अलर्ट के तहत रखा गया है।

बंद किए गए स्कूल

खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए पश्चिम गोदावरी जिला प्रशासन ने सोमवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। कलेक्टर सी. नागरानी ने भारी बारिश के बीच छात्रों की सुरक्षा पर जोर देते हुए यह निर्देश जारी किया। इसके अलावा, अंबेडकर कोनसीमा जिले में सभी शैक्षणिक संस्थान सोमवार को बंद रहे। अल्लूरी जिले के रामपचोदवरम डिवीजन ने भी चार मंडलों के स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी घोषित की है। बता दें कि अगर भारी बारिश जारी रही तो ये छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं।

स्थिति को देखते हुए बढ़ सकती है छुट्टी

तेलंगाना में भी अगले तीन दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि कुछ जिलों में सोमवार और मंगलवार को स्कूल और कॉलेज बंद करने की घोषणा की जा सकती है, हालांकि तेलंगाना शिक्षा विभाग ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। यह निर्णय मौसम की स्थिति की गंभीरता पर आधारित होगा।

ये भी पढ़ें:

हादसा: पूर्व बीआरएस विधायक की कार की चपेट में आने से महिला की मौत, सड़क पार करते समय हादसा

काट दी गई थी मक्का मस्जिद के लाउडस्पीकर्स की बिजली, नमाज से पहले हुई विवाद की स्थिति

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement