Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा में निर्माणाधीन इमारत से गिरकर मजदूर की हुई मौत, पुलिस ने कही ये बात

नोएडा में निर्माणाधीन इमारत से गिरकर मजदूर की हुई मौत, पुलिस ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक निर्माणाधीन इमारत से गिरने की वजह से एक 20 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई है। मृतक की पहचान भूपेंद्र बलियान के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला था।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jul 05, 2025 02:44 pm IST, Updated : Jul 05, 2025 02:44 pm IST
A laborer died after falling from an under-construction building in Noida the police said this- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक आवासीय सोसाइटी की निर्माणाधीन इमारत से गिरकर 20 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सेक्टर 126 थानाक्षेत्र के सेक्टर-131 में ‘जेपी विश टाउन सोसाइटी’ में एक निर्माणाधीन इमारत में हुई। थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बलियान ने बताया कि छत्तीसगढ़ का रहने वाला सुमित सेक्टर 131 में निर्माणाधीन इमारत में मजदूर के रूप में काम करता था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद सुमित अनियंत्रित होकर ऊंचाई से अचानक नीचे गिर गया। 

बिल्डिंग से गिरने की वजह से मजदूर की मौत

अधिकारी ने बताया कि सुमित को गंभीर हालत में उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजन की शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इसी तरह बीते दिनों ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा देखने को मिला था। दरअसल यहां आसरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की बिल्डिंग के बेसमेंट में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। इस दौरान खुदाई के वक्त बगल की बिल्डिंग की दीवार ढह गई।

मकान की दीवार ढहने से 3 मजदूरों की मौत

इस हादसे में काम कर रहे 5 मजूदर दब गए। जब वहां लोग पहुंचे और मलबा हटाने का काम शुरू किया गया तो, धीरे-धीरे कर 5 मजदूरों की बॉडी को बाहर निकाला गया। बता दें कि इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबिक दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे। बता दें कि पुलिस ने इस घटना के बाद ठेकेदार को गिरफ्तार किया था और एफआईआर भी दर्ज की। मृतकों की पहचान महोबा के सिरसी गांव की रहने वाली अनीता, महोबा के मकरबई की मालती, महोबा के मकरबई के पुष्पेंद्र के रूप में हुई है।

(इनपुट-भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement