Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सुसाइड या मर्डर? मेरठ में आधी रात गर्लफ्रेंड से मिलने आया युवक, गोली लगने से दोनों की संदिग्ध मौत; किचन में मिली लाश

सुसाइड या मर्डर? मेरठ में आधी रात गर्लफ्रेंड से मिलने आया युवक, गोली लगने से दोनों की संदिग्ध मौत; किचन में मिली लाश

यूपी के मेरठ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेमिका से मिलने उसके घर गए प्रेमी का शव बरामद किया गया है। साथ ही प्रेमिका की भी मौत हो चुकी है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 17, 2024 12:13 IST, Updated : Jun 17, 2024 12:13 IST
युवक-युवती की फाइल...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV युवक-युवती की फाइल फोटो

मेरठ में प्रेमी युगल का प्रेम परवान नहीं चढ़ा तो उन्होंने मौत को गले लगा लिया। थाना भावनपुर गांव पचंपटी के अमरपुर में रहने वाले प्रेमी ने प्रेमिका के घर पहुंचकर पहले उसको गोली मारकर उड़ाया और फिर खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। गोली की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम और पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित करते हुए प्रेमी युगल के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानें क्या है पूरा मामला

घटना मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के पंचगांव पट्टी अमरपुर की है। यहां रात्रि 2 बजे पुलिस को सूचना मिली कि प्रेमी युगल की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू कर दी। एसपी देहात कमलेश बहादुर के मुताबिक गांव के रहने वाले 26 वर्षीय मनीष जाटव और 20 वर्षीय विधि में कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मनीष का गांव में मेडिकल स्टोर है जबकि विधि BSC कर रही थी। प्रेमी युगल जाटव समाज से है और दोनों परिवार आर्थिक रूप से समृद्ध भी है।

'उसने बहन की कनपटी पर तमंचा लगा रखा था और मैं...'

मनीष देर रात्रि में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, जहां उसने विधि को पहले गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर जान दे दी। मिली जानकारी के मुताबिक घटना के समय प्रेमी-प्रेमिका किचन में थे। तभी विधि की बहन वहां आ गई और उसने दोनों को साथ देख लिया। दोनों में कहासुनी हुई, जिसके चलते मनीष ने आत्मघाती कदम उठाते हुए विधि को गोली मारकर खुद की भी जीवनलीला समाप्त कर ली। विधि की बहन ने बताया कि रात को 1:30 बजे के आसपास वह पानी पीने के लिए उठी थी। जब वह किचन की ओर पहुंची तो मनीष उसकी बहन की कनपटी पर तमंचा लगा रखे था। इससे पहले कि मैं शोर मचाती मनीष ने गोली मार दी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। किचन में दो शवों के एक साथ मिलने पर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी।  

घटनास्थल से तमंचा और कारतूस बरामद

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तमंचा और कारतूस बरामद करते हुए साक्ष्य एकत्रित किए है। वही मनीष और विधि के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा दिया है। पुलिस अधिकारी इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मान रहे है, वही वह यह भी जांच कर रहे है कि मौत की असली वजह क्या है। प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारकर सुसाइड किया है या इसके पीछे कोई और कारण भी है। फॉरेंसिक जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि यह सुसाइड है या मर्डर।

(रिपोर्ट- हिमा अग्रवाल)

यह भी पढ़ें-

पिता की हैवानियत का हुआ खुलासा, दो साल की बच्ची को गंग नहर में फेंका; बताई हैरान करने वाली वजह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement