Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के पूर्व मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को मिली PhD की उपाधि, गवर्नर ने किया सम्मानित

यूपी के पूर्व मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को मिली PhD की उपाधि, गवर्नर ने किया सम्मानित

डॉ. राजेंद्र कुमार तिवारी को 'उत्तर प्रदेश राज्य के संदर्भ में सार्वजनिक सेवा वितरण प्रणाली का एक अध्ययन' विषय पर उनके शोध के लिए PhD की उपाधि से सम्मानित किया गया।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Dec 26, 2023 05:33 pm IST, Updated : Dec 26, 2023 05:33 pm IST
Rajendra Kumar Tiwari, Rajendra Kumar Tiwari PhD- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV डॉ. राजेंद्र कुमार तिवारी को PhD की उपाधि से सम्मानित करतीं गवर्नर आनंदीबेन पटेल।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव और 1985 बैच के IAS अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार तिवारी को मंगलवार को डॉ. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया। बता दें कि डॉ. तिवारी IIT कानपुर और ससेक्स यूनिवर्सिटी यूके के भी छात्र रह चुके हैं। उनके शोध का विषय था 'उत्तर प्रदेश राज्य के संदर्भ में सार्वजनिक सेवा वितरण प्रणाली का एक अध्ययन' था। यह अध्ययन 1090 से अधिक सेवा प्राप्तकर्ता और 747 सेवा प्रदानकर्ता अधिकारियों के एक बड़े सर्वेक्षण पर आधारित है।

4 दशक का लंबा अनुभव रखते हैं डॉ. तिवारी

डॉ. तिवारी की स्टडी सेवा वितरण की प्रभावशीलता और इस प्रक्रिया में प्राप्त समग्र सार्वजनिक संतुष्टि को मापने के लिए एक नया मॉडल सामने लाई है। यह शोध डॉ. एमके झा इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव मैनेजमेंट की देखरेख में किया गया है। डॉ. तिवारी के पास राज्य सरकार और भारत सरकार के अधीन मुख्य सचिव यूपी, एपीसी, अपर मुख्य सचिव, कमिश्नर और कई जिलों के डीएम समेत विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम करने का 37 साल से ज्यादा का लंबा अनुभव है।

कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं डॉ. तिवारी

डॉ. तिवारी को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है और उन्होंने प्राइवेट यूनिवर्सिटी अधिनियम पारित करने, GST के कार्यान्वयन, स्वच्छ भारत मिशन, श्रम सुधार और कोविड के प्रभावी प्रबंधन की कई पहल की हैं। वह वर्तमान में कई हितधारकों के सहयोग से राजस्थान के जोधपुर में एक अंतर्राष्ट्रीय जल संस्थान की स्थापना में शामिल हैं। उनका मानना ​​है कि जीवन सीखने की एक सतत और कभी न खत्म होने वाली यात्रा है और यह समाज, देश और दुनिया द्वारा उन्हें दिए गए महान अवसर और सम्मान का ऋण चुकाने का समय है।

सहयोग के लिए डॉ. तिवारी ने व्यक्त किया आभार

डॉ. तिवारी ने अपने शोध कार्य को शुरू करने और उसे पूरा करने में सक्षम बनाने के लिए अपने गाइड, उत्तर प्रदेश राज्य, राज्य सरकार, समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement