Sunday, May 12, 2024
Advertisement

गाजियाबाद में लोनी इलाके की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत, टेंट हाउस की वजह से सब तबाह

गाजियाबाद में एक इमारत की ऊपरी मंजिल पर आठ लोग फंस गए थे। दमकल कर्मियों ने इमारत की दीवार तोड़कर बाहर से सीढ़ी लगाई और उन्हें बचाया। तलाशी लेने पर पहले फ्लोर पर एक महिला घायल मिली और दूसरे फ्लोर पर एक अन्य महिला मिली।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: June 12, 2023 13:28 IST
ghaziabad building fire- India TV Hindi
Image Source : TWITTER- ANI गाजियाबाद की एक बिल्डिंग में लगी आग

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिले में सोमवार को सुबह एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोगों को बचा लिया गया। बचाव एवं राहत कार्य की निगरानी करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वाली दोनों महिलाओं में से एक की उम्र 74 साल थी। उनके अनुसार, आशंका है कि इस बुजुर्ग महिला की मौत दम घुटने से हुई, जबकि 40 वर्षीय महिला आग में झुलस गई थी। लोनी के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश उपाध्याय ने कहा, ‘‘दोनों महिलाएं एक ही परिवार की सदस्य थीं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है।’’

टेंट हाउस में लगी थी आग

मुख्य दमकल अधिकारी (CFO) राहुल पाल ने बताया कि गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में लाल बाग कॉलोनी में सुबह करीब छह बजकर 52 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। इमारत में ‘टेंट हाउस’ और ‘कैटरिंग सर्विस’ की दुकान थी। उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं में से एक महिला इमारत के पहले फ्लोर पर मिली और दूसरे फ्लोर पर एक अन्य महिला मिली। दोनों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इमारत में मौजूद अन्य आठ लोगों को बचा लिया गया। पाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों के दल के साथ ट्रोनिका सिटी से दो दमकल वाहनों को और साहिबाबाद से एक दमकल वाहन को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा, ‘‘ इमारत के ग्राउंड फ्लोर में भीषण आग लगी थी जहां ‘टेंट हाउस’ (तंबू) था।’’

लोहे का दरवाजा गिरने से एक दमकल कर्मी घायल
इमारत की ऊपरी मंजिल पर आठ लोग फंस गए थे। दमकल कर्मियों ने इमारत की दीवार तोड़कर बाहर से सीढ़ी लगाई और उन्हें बचाया। इमारत की तलाशी लेने पर पहले फ्लोर पर एक महिला घायल मिली और दूसरे फ्लोर पर एक अन्य महिला मिली। दोनों को अस्पताल ले जाया गया।’’ पाल ने बताया कि संदेह है कि आग शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से लगी। हादसे के समय ग्राउंड फ्लोर पर कोई मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान लोहे का एक दरवाजा गिरने से एक दमकल कर्मी घायल हो गया। आग पर काबू पा लिया गया है।

(इनपुट- भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement