Saturday, May 04, 2024
Advertisement

यूपी रोडवेज की एक तस्वीर ऐसी भी: पत्नी के हाथ में बस की स्टेयरिंग, पति काटते हैं यात्रियों के टिकट

यूपी रोडवेज की एक बेहद सुंदर तस्वीर सामने आई है। यहां लोनी डिपो में पति-पत्नी एक साथ तैनात हैं। इस तस्वीर में खास बात ये है रोडवेज बस की स्टेयरिंग पत्नी वेदकुमारी के हाथ में है और उनके पति यात्रियों के टिकट काटते हैं।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: November 06, 2023 12:34 IST
up roadways- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV एक ही रोडवेज बस में पति-पत्नी की तैनाती

उत्तर प्रदेश की एक रोडवेज़ बस इन दिनों प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, लोनी डिपो की एक रोडवेज़ बस पर पति-पत्नी तैनात हैं। दिलचस्प बता यह है कि पत्नी के हाथ में रोडवेज़ बस की स्टेयरिंग है और पति यात्रियों के टिकट काटते हैं। नीचे दिए वीडियो में रोडवेज़ बस की स्टेयरिंग थामे जो महिला दिख रही हैं वह बुलन्दशहर की रहने वाली वेदकुमारी हैं। वेद कुमारी के पति मुकेश प्रजापति भी इसी रोडवेज़ बस में टिकट काटने का काम करते हैं। वेदकुमारी ने बताया कि उन्होंने कौशल विकास योजना के माध्यम से ये नौकरी पाई है।

पुलिस का इरादा छोड़ बस की स्टेयरिंग थामी

वेदकुमारी ने बताया कि वह संस्कृत विषय में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। अभी तक वह दिल्ली पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रही थी, लेकिन यूपी रोडवेज में महिला चालकों की भर्ती निकलने पर वेद कुमारी ने अपना इरादा बदल कर रोडवेज बस का सारथी बनने की ठान ली। कौशल विकास मिशन के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के सहयोग से साल 2021 में वेदकुमारी ने मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट कानपुर से भारी वाहन चलाने की ट्रेनिंग ली। इसके बाद वेद कुमारी को लोनी डिपो की वर्कशॉप में 10 माह के ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया। 

जिंदगी और नौकरी के हमसफ़र बन गए पति-पत्नी

ट्रेनिंग पूरी करने का बाद अप्रैल 2023 में कौशांबी डिपो से वेदकुमारी पहली बार रोडवेज बस का स्टेयरिंग थाम सारथी बन गईं। यह दंपति अब कौशांबी से बदायूं रूट पर एक ही रोडवेज बस में जिंदगी और नौकरी के हमसफ़र बन गए हैं। आपको बता दें कि वेद कुमारी का एक बेटा और बेटी भी है। बेटा सूर्यकांत 10वीं और बेटी भाविका केजी में पढ़ रही है। बेटा सूर्यकांत ही अपनी छोटी बहन का ध्यान रखता है। वेद कुमारी का कहना है फिलहाल वे संविदा पर तैनात हैं और मानदेय भी कम है। योगी सरकार उनको परमानेंट करे और सैलरी में भी बढ़ोतरी करे। साथ ही वेदकुमारी ने इस मौके के लिए योगी सरकार की तारीफ भी की।

(रिपोर्ट- वरुण शर्मा)

ये भी पढें-

तेलंगाना में पवन कल्याण की जन सेना पार्टी के साथ चुनाव लड़ेगी बीजेपी, लोकसभा इलेक्शन में भी होंगे साथ

सलून में बाल कटा रहा था युवक, गिरोह ने आकर गंडासे से किया अंधाधुंध हमला; CCTV में हुआ कैद

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement