Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ में दिव्यांगों को मुफ्त में मिल रहे कृत्रिम अंग, मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी

महाकुंभ में दिव्यांगों को मुफ्त में मिल रहे कृत्रिम अंग, मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी

महाकुंभ में अलग-अलग अखाड़ों और धर्मार्थ संस्थानों के टेंट लगाए गए हैं। एक टेंट ऐसा भी लगा है जो दिव्यांगों को मुफ्त में कृत्रिम अंग दे रहा है। इसके अलावा गरीबों को मुफ्त में फिजियोथेरेपी की भी सुविधा दी जा रही है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jan 23, 2025 01:03 pm IST, Updated : Jan 23, 2025 01:10 pm IST
MahaKumbh 2025 disabled people are getting prosthetic limbs for free physiotherapy is being given to- India TV Hindi
Image Source : PTI महाकुंभ में दिव्यांगों को मुफ्त में मिल रहे कृत्रिम अंग

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन किया गया है। यहां भारी संख्या में श्रद्धालु आकर त्रिवेणी घाट पर स्नान कर रहे हैं। इस दौरान लोगों को खाना खिलाना हो या उनको कंबल बांटने, कई सामाजिक काम भी किए जा रहे हैं। इस बी कई दिव्यांग लोग मुफ्त  में इलाज और कृत्रिम अंगों के प्रत्यारोपण के लिए भी महाकुंभ पहुंच रहे हैं। विभिन्न धार्मिक समूहों के शिविरों के बीच दिव्यांगों को राहत पहुंचाने के मकसद से काम करने वाली जयपुर की धर्मार्थ संस्था नरवन सेवा संस्थान ने भी यहां एक शिविर लगाया है। शिविर में आने वाले दिव्यागों के डॉक्टरों द्वारा देखभाल की जा रही है और एक टीम दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंगों को बनाने का माप लेने में लगी हुई है। 

दिव्यांगों को मुफ्त में मिल रहा कृत्रिम अंग

इस संस्थान को पोलियो प्रभावित मरीजों के उपचार और उनके पुनर्वास संबंधी परोपकारी सेवाओं के लिए भी जाना जाता है। उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी जयशंकर कुमार के दोनों पैर दो साल पहले गंभीर संक्रमण के कारण काटने पड़े थे और अब वह नई उम्मीद के साथ महाकुंभ पहुंचे हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अपने दोनों पैर खोने के बाद मैं बैसाखी के सहारे चलता हूं। चिकित्सकों ने सुझाव दिया कि मैं कृत्रिम अंग लगा सकता हूं, लेकिन वो महंगे हैं और मैं उनका खर्च नहीं उठा सकता। जब हमें पता चला कि ये अंग यहां मुफ्त में उपलब्ध होंगे, तो मैंने अपने परिवार के साथ कुंभ जाने का फैसला किया। हम यहां स्नान भी करेंगे।’’ 

क्या बोले मरीज

उन्होंने कहा कि मुझे 10 दिन तक इंतजार करने के लिए कहा गया है और उसके बाद मुझे कृत्रिम अंग लगा दिए जाएंगे। तबतक मैं फिजियोथेरेपी ले रहा हूं, जो शिविर में मुफ्त में दी जा रही है। महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल बाद होता है। इस बार के महाकुंभ की खासा अहमियत है। 45 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में अबतक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। शिविर के ‘प्रोस्थेटिक ऑर्थोपेडिक’ विशेषज्ञ क्रुणाल चौधरी के अनुसार, कुंभ में चिकित्सकों, ‘फिजियोथेरेपी’ विशेषज्ञों, ‘प्रोस्थेटिक्स’ विशेषज्ञों, तकनीशियनों के साथ ‘फैब्रिकेशन’ दल सहित 50 लोगों की एक टीम तैनात की गई है। 

(इनपुट-भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement