Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, 15 से ज्यादा वाहन एक-दूसरे से टकराए, कई लोग घायल

ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, 15 से ज्यादा वाहन एक-दूसरे से टकराए, कई लोग घायल

शनिवार को घने कोहरे के कारण ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। हादसे के समय विजिबिलिटी बहुत कम थी।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 13, 2025 12:59 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 01:05 pm IST
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा- India TV Hindi
Image Source : REPORTER ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा

नोएडाः ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कम विजीवलटी के चलते एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गई। इस घटना में कई लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं और लगभग एक दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। यह हादसा दादरी थाना क्षेत्र के चक्रसेनपुर गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सुबह करीब 9 बजे हुआ। 

15 से 20 वाहन एक-दूसरे से टकराए

बताया जा रहा है कि पहले एक ट्रक एक कार से टकराया, जिसके बाद पीछे से आ रहे लगभग 15 से 20 वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। इस बहु-वाहन टक्कर में एक दर्जन से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में 8 से 10 लोगों को हल्की चोटें आईं, लेकिन किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी और न ही कोई जनहानि हुई है। कई लोग अपने वाहनों के साथ मौके से चले गए।

हाइवे पर लगा भीषण जाम

हादसे के बाद पेरिफेरल पर भीषण जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस और टोल मैनेजमेंट टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाना शुरू किया और यातायात को सामान्य करने का प्रयास किया। चक्रसेनपुर गांव के मिंटू ने बताया कि सुबह हादसा होते ही उनके गांव के लोग पेरिफेरल पर पहुंचे और शोर मचाकर अन्य वाहनों को नियंत्रित करने में मदद की। उन्होंने पुष्टि की कि कई वाहन आपस में टकराए थे। 

पुलिस के अनुसार, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। अधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम थी, जिसके चलते वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का काम जारी है।

कोहरे के कारण कम की गई स्पीड लिमिट

वहीं, दिल्ली-NCR में घने कोहरे को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। यमुना एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 75 किमी/घंटा और भारी वाहनों के लिए 60 किमी/घंटा तय की गई है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी स्पीड लिमिट तय की गई है। हल्के वाहनों के लिए 75 किमी/घंटा और भारी वाहनों के लिए 50 किमी/घंटा की गई है। नोएडा एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 50 किमी/घंटा और भारी वाहनों के लिए 40 किमी/घंटा तय की गई है।

रिपोर्ट- राहुल ठाकुर, नोएडा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement