Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 70 के ससुर का 35 साल की बहू पर आया दिल, दस दिन पहले घर से भागे, फिर मंदिर में रचाई शादी

70 के ससुर का 35 साल की बहू पर आया दिल, दस दिन पहले घर से भागे, फिर मंदिर में रचाई शादी

यूपी के मऊ में सामाजिक रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 70 साल के बुजुर्ग ससुर ने 35 साल की बहू से शादी रच ली है। दोनों 10 दिन पहले ही घर से फरार हो गए थे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jul 29, 2024 23:39 IST, Updated : Jul 29, 2024 23:40 IST
sasur ne bahu se shadi ki- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA 70 साल के बुजुर्ग ने बहू से रचाई शादी

उत्तर प्रदेश के मऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। यहां 70 साल के बजुर्ग ने अपनी 35 साल की बहु से शादी कर ली। दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों 10 दिन पहले घर से फरार हो गए थे। रविवार को दोनों मंदिर अचानक मंदिर पहुंचे और यहां एक दूसरे को जयमाला पहनाकर शादी रचा ली। इस दौरान गांव के भी कई लोग मौजदू रहे। उन्होंने दोनों की वीडियो भी बनाई।

जानिए पूरा मामला

मामला नदवासराय क्षेत्र के सरायसादी गांव का है। यहां रहने वाले 70 वर्षीय हरिशंकर गांव का कोटेदार है। हरिशंकर के 5 बेटे हैं और सभी का भरापूरा परिवार है। वहीं, रिश्ते में बहू लगने वाली 35 वर्षीय महिला के परिवार में भी पति और बच्चे हैं। दोनों के घर से फरार होने के बाद लोगों को इनके बीच प्रेम प्रसंग का पता चला था। दोनों के बीच अफेयर कब शुरू हुआ और कब दोनों ने शादी करने का फैसला किया यह किसी को नहीं पता चला। 10 दिन पहले दोनों घर से गायब हो गए थे। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की लेकिन पता नहीं चल पाया। इसके बाद ही लोगों ने समझ लिया कि दोनों के बीच कुछ मामला है।

मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद की पूरी शादी

इसी बीच रविवार की रात महिला को लेकर बुजुर्ग गांव के मंदिर पर पहुंचा। इसकी भनक लगते ही काफी लोग वहां पहुंच गए। बुजुर्ग ने अपने साथ लाई पॉलीथीन से दो जयमाला निकाली। एक खुद ले ली और दूसरी महिला को दे दी। फिर दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाकर सभी के सामने शादी कर ली। साथ ही बुजुर्ग ने थैले से सिंदूर निकालकर महिला के माथे पर लगा दिया। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में पूरी शादी कैद की। कुछ देर में सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो वायरल हो गया। लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे।

यह भी पढ़ें-

यूपी में अब लव जिहाद करने वालों की खैर नहीं, मिलेगी कड़ी सजा, योगी सरकार ने पेश किया विधेयक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement