Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मिर्जापुर के अतरैला टोल प्लाजा पर 120 करोड़ रुपये का घोटाला, NHAI को इस तरह लगाया जा रहा था चूना

मिर्जापुर के अतरैला टोल प्लाजा पर 120 करोड़ रुपये का घोटाला, NHAI को इस तरह लगाया जा रहा था चूना

मिर्जापुर के अतरैला टोल प्लाजा पर करोड़ों रुपये घोटाला करने के आरोप में एसटीएफ ने तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में कई अहम खुलासा किया है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 23, 2025 11:40 pm IST, Updated : Jan 23, 2025 11:50 pm IST
मिर्जापुर अतरैला टोल प्लाजा के गिरफ्तार किए गए कर्मचारी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मिर्जापुर अतरैला टोल प्लाजा के गिरफ्तार किए गए कर्मचारी

मिर्जापुरः यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने टोल प्लाजा  से टैक्स वसूलने में 120 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने टोल के तीन कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने ये घपला मिर्जापुर के अतरैला टोल प्लाजा पर पकड़ा है जहां सॉफ्टवेयर की मदद से घपला कर NHAI को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया जा रहा था। जालसाज टोल बूथ पर  एनएचएआई के सॉफ्टवेयर के अलावा एक सॉफ्टवेयर लगाकर गबन कर रहे थे।

इस तरह NHAI को लगा रहे थे चूना

टोल टैक्स में हो रहे इस घोटाले में बिना फास्ट टैग वाली गाड़ियों या फ़ास्ट टैग एकाउंट में कम पैसे वाली गाड़ियों के ज़रिए हो रहा था। पूरे देश मे ऐसी गाड़ियों से टोल पर दोगना टोल लिया जाता है। इस सॉफ्टवेयर के ज़रिए बिना फास्ट टैग वाली गाड़ियों या फ़ास्ट टैग एकाउंट में कम पैसे वाली गाड़ियों  से दोगना पैसा तो लिया जाता था। फर्ज़ी रसीद भी दी जाती थी, लेकिन ये पैसा कर्मचारी आपस मे बांट लेते थे।

ये NHAI के खाते में नहीं जमा होता था। टोल का 50 फीसदी पैसा NHAI के खाते में जमा होता है। रोजाना इस सॉफ्टवेयर के ज़रिए इस अकेले टोल से 40 से 50 हज़ार रुपये की कमाई होती है। इस टोल पर पिछले दो साल से इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर करीब 120 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है।

42 टोल प्लाजा पर सॉफ्टवेयर इंस्टाल करने का दावा

एसटीएफ के मुताबिक इस घोटाले का मुख्य आरोपी आलोक कुमार सिंह ने MCA किया हुआ है। आलोक ने एसटीएफ को बताया कि देश के करीब 200 टोल पर इस तरह का घपला हो रहा है और उसने खुद  42 टोल प्लाजा पर ये सॉफ्टवेयर इंस्टाल किया है। अब एसटीएफ बाकी टोल प्लाजा में लगे इस सॉफ्टवेयर को पकड़ने की कोशिश कर रही है। फिलहाल एसटीएफ ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि जिन 42 टोल प्लाजा पर सॉफ्टवेयर इंस्टाल किए गए हैं वे किन जगहों पर हैं। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement