Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. निषाद पार्टी के नेता ने संजय निषाद और उनके बेटों पर आरोप लगाने के बाद की सुसाइड, कैबिनेट मंत्री का सामने आया रिएक्शन

निषाद पार्टी के नेता ने संजय निषाद और उनके बेटों पर आरोप लगाने के बाद की सुसाइड, कैबिनेट मंत्री का सामने आया रिएक्शन

निषाद पार्टी के नेता धर्मात्मा निषाद ने सुसाइड कर ली है। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में डॉ संजय निषाद और उनके बेटों प्रवीण निषाद और विधायक श्रवण कुमार निषाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Rituraj Tripathi Published : Feb 16, 2025 21:37 IST, Updated : Feb 16, 2025 21:37 IST
Dharmatma Nishad
Image Source : INDIA TV धर्मात्मा निषाद ने की सुसाइड

लखनऊ: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर बड़ा आरोप लगा है। निषाद पार्टी के नेता धर्मात्मा निषाद ने फेसबुक पर लंबी पोस्ट लिखने के बाद सुसाइड कर ली है। सुसाइड नोट में धर्मात्मा निषाद ने सुसाइड का सबसे बड़ा कारण डॉ संजय निषाद और उनके बेटों प्रवीण निषाद और विधायक श्रवण कुमार निषाद को बताया है। 

धर्मात्मा निषाद ने क्या लिखा?

धर्मात्मा निषाद ने लिखा है कि संजय निषाद और उनके बेटों ने उनके खिलाफ षड़यंत्र किए और झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश की। धर्मात्मा निषाद महराजगंज के पनियरा के रहने वाले थे और निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव भी रह चुके थे। धर्मात्मा निषाद ने आज सुबह पनियरा के नरकटहा में अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

धर्मात्मा निषाद ने लिखा कि मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया। यह आखिरी संदेश है। आज बहुत कुछ सोचने समझने के बाद मैंने यह फैसला लिया है कि यह दुनिया मेरे किसी काम की नहीं है। मैंने अपनी क्षमता के हिसाब से जितना लोगों की मदद कर सकता था, उतना मदद करने का प्रयास किया और कई बार तो अपनी क्षमता के ऊपर भी जाकर लोगों की मदद की। इसके कारण मेरे हजारों राजनैतिक और सामाजिक दुश्मन बनें, फिर भी मैंने समाज के शोषित, वंचित, और निर्बलों की आवाज को बुलंद करने का काम लगातार जारी रखा।

धर्मात्मा निषाद ने लिखा कि इस बीच मुझे कई बार फर्जी मुकदमे भी झेलने पड़े और कई बार जेल भी जाना पड़ा, फिर भी मैंने अपने कदम को रुकने नहीं दिया और लगातार लोगों की मदद करता रहा। अब आते हैं मुख्य बिंदु पर कि आखिर मुझे यह फैसला क्यों लेना पड़ा तो आप सबको अवगत कराना चाहता हूं कि मैं लगभग पिछले 10 वर्ष से डॉ संजय कुमार निषाद कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) उत्तर प्रदेश सरकार के साथ सामाजिक और राजनैतिक संगठन जैसे कि राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद् और निषाद पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए कार्य कर रहा था। जिसमें पिछले 10 वर्ष से मैंने कभी अपने परिवार को समय नहीं दिया, जितना कि मैंने डॉ. संजय कुमार निषाद और उनके परिवार के लोगों के साथ-साथ समाज को समय दिया।

धर्मात्मा ने लिखा कि इस बीच मैंने उत्तर प्रदेश के लगभग 40-50 जिलों में संगठन और पार्टी के लिए कार्य किया, जिसकी वजह से निषाद समाज के युवाओं के साथ-साथ अन्य वर्ग के भी युवाओं में मेरी लोकप्रियता बढ़ती गई। जिसके कारण डॉ. संजय कुमार निषाद और उनके बेटों की बेचैनी बढ़ने लगी कि आखिर यह एक साधारण सा लड़का इतना ज्यादा चर्चित और लोकप्रिय कैसे होता जा रहा है। इसी बात को लेकर पिछले दो सालों से डॉ. संजय कुमार निषाद और उनके बेटों ने मेरे खिलाफ सामाजिक और राजनैतिक रूप से षड्यंत्र करते हुए मुझे पहले तो कमजोर करने का प्रयास किया, फिर मेरे ही साथ के युवा साथियों को भड़काने व मेरे खिलाफ खड़ा करने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन देने के साथ-साथ मुझे और मेरे टीम के साथियों को फर्जी मुकदमे में फंसाने का तरह-तरह का प्रयास करने लगे।

संजय निषाद ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर क्या कहा?

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने धर्मात्मा निषाद की मौत को व्यक्तिगत क्षति बताया है। संजय निषाद का कहना है कि धर्मात्मा निषाद के अकाउंट से सोशल मीडिया पर झूठी बातें लिखी गई हैं और उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की गई है। संजय निषाद का कहना है कि धर्मात्मा कभी ऐसा नहीं कर सकते थे, इसलिए पुलिस पूरे मामले की जांच करे और पता लगाए कि धर्मात्मा निषाद के फेसबुक पर ये पोस्ट किसने लिखी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement