Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीएम मोदी ने वाराणसी गैंगरेप मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश, अधिकारियों से ली जानकारी

पीएम मोदी ने वाराणसी गैंगरेप मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश, अधिकारियों से ली जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आए। उन्होंने हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व शहर में घटी बलात्कार की एक घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Mangal Yadav Published : Apr 11, 2025 12:10 pm IST, Updated : Apr 11, 2025 12:27 pm IST
बलात्कार की घटना के बारे में जानकारी लेते पीएम मोदी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बलात्कार की घटना के बारे में जानकारी लेते पीएम मोदी

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम मोदी ने वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व शहर में घटी एक बलात्कार की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में बलात्कार की घटना का संज्ञान लिया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एयरपोर्ट पर उतरते ही मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी से प्रधानमंत्री ने की घटना के संबंध में बात की। अधिकारियों से पीएम ने कहा कि इस जघन्य अपराध में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पीएम मोदी ने सामूहिक बलात्कार की घटना पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए व्यापक और प्रभावी व्यवस्थाएं करने पर जोर दिया।

वाराणसी में युवती का हुआ था गैंगरेप

बता दें कि बीते दिनों वाराणसी में 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। पुलिस ने पीड़िता को 4 अप्रैल को बेहोशी की हालत में पाया था। इस मामले में कुल 23 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने 12 नामजद सहित 11 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में अबतक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

आरोपियों के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाया गया और कई दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सात दिनों के दौरान 23 लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया।

29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच कई बार किया गया गैंगरेप

पुलिस के अनुसार, युवती 29 मार्च को कुछ युवकों के साथ बाहर गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। उसके परिवार ने 4 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई जब वह घर नहीं लौटी। जब उसे बचाया गया, तो उसने बलात्कार के बारे में नहीं बताया, लेकिन कुछ दिनों बाद, उसके परिवार ने 6 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। इसके बाद, भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत 12 नामजद और 11 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। नामजद आरोपियों की पहचान राज विश्वकर्मा, समीर, आयुष, सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद, जहीर, इमरान, जैब, अमन और राज खान के रूप में हुई है।

महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया और 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच उसे कई होटलों और हुक्का बार में ले गए। उसने यह भी कहा कि आरोपियों ने उसका वीडियो भी शूट किया।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement