Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रामपुर में दो नाबालिग बच्चों के धर्मांतरण और खतना कराने का मामला आया सामने, पुलिस ने शुरू की जांच

रामपुर में दो नाबालिग बच्चों के धर्मांतरण और खतना कराने का मामला आया सामने, पुलिस ने शुरू की जांच

रामपुर में दो नाबालिग बच्चों के धर्मांतरण और खतना कराए जाने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में सनसनई फैल गई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 07, 2025 09:15 pm IST, Updated : Mar 07, 2025 09:19 pm IST
पुलिस ने शुरू की जांच- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO पुलिस ने शुरू की जांच

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में दो नाबालिग बच्चों के धर्मांतरण और खतना किए जाने का मामला सामने आया है। ये जानकर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। शाहबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। 

बच्चों के पिता ने आरोपों से किया इनकार 

पुलिस के अनुसार, बच्चों के एक रिश्तेदार ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके भतीजे ने अपने दो बेटों का खतना करवा कर उन्हें दूसरे धर्म में धर्मांतरित कर दिया है, लेकिन बच्‍चों के पिता ने आरोपों से इनकार किया है। 

पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच 

शिकायतकर्ता सोमपाल ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके भतीजे ने अपने दो बेटों का खतना करवाकर उन्हें दूसरे धर्म में धर्मांतरित करवा दिया है। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस सभी एंगलों पर कर रही जांच

रामपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) विद्यासागर मिश्रा ने कहा, 'एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके भतीजे ने अपने दो बच्चों का खतना करवाकर धर्मांतरण करवा दिया है। जांच जारी है।' उन्होंने कहा, 'बच्चों के पिता ने एक व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो में दावों का खंडन किया है। मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।' (भाषा के इनपुट के साथ)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement