इटावाः समाजवादी पार्टी से निष्कासत की गई विधायक पूजा पाल पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा हमला किया है। शिवपाल ने कहा "जो हाल केशव प्रसाद मौर्य का हुआ है वही हाल पूजा पाल का भी होगा। वह आगे कोई चुनाव भी नहीं जीत पाएंगी।"
इटावा डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक में तिरंगा फहराने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को किया याद। अपने भाषण में बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी हमारे सामने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी कई चुनौतियां हैं। शिवपाल सिंह ने बीजेपी पर झूठ बोलने और आम नागरिकों को झांसा देने का आरोप लगाया।
शिवपाल यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले जो वादे किए थे उसमें एक भी वादा बीजेपी ने पूरा नहीं किया। बीजेपी ने कहा था कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ लोगों को नौकरी देंगे लेकिन सरकार आने के बाद किसी को नौकरी नहीं मिली। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सरकार आने के बाद कौन सा अच्छा काम किया है यह वह बता दें सिवाय झूठ बोलने के।
मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम उत्तर प्रदेश के हर शहर को स्मार्ट सिटी बनाएंगे अब आप लखनऊ और इटावा को ही देख लीजिए सारी सड़के गड्ढा युक्त है एवं शहरों में गंदगी व्याप्त है। सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैंने विधानसभा में भी सवाल उठाया है कि पिछले 8 वर्षों में लखनऊ के गड्ढे भी प्रदेश सरकार नहीं भर पाई है पिछले दो दिनों की बारिश में लखनऊ के गड्ढे भी खुलकर सामने आ गए।शिवपाल ने कहा कि भाजपा सरकार की स्मार्ट सिटी बनाने की योजना पूरी तरीके से फेल हो चुकी है हर शहर में गंदगी और कूड़े का अंबार है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पीडीए से घबराती है।
बीजेपी ने सपा पर साधा निशाना
वहीं, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूजा पाल को निकालना शर्मसार करने वाला है। वो लोग पूजा पाल के पति के हत्यारे को चुनाव लड़वाते थे, महिमा मंडन करते थे, आज जब बीजेपी सरकार ने पीड़िता को इंसाफ दिलाया है तो ये लोग सिर्फ प्रलाप कर रहे हैं।
रिपोर्ट- मोहम्मद फरीक, इटावा