Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'सपा ने वोट डकैती के 18000 शपथपत्र दिए पर कोई कार्रवाई नहीं हुई', अखिलेश यादव का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप

'सपा ने वोट डकैती के 18000 शपथपत्र दिए पर कोई कार्रवाई नहीं हुई', अखिलेश यादव का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग में सिर्फ बदलाव नहीं, बल्कि आमूलचूल परिवर्तन की जरूरत है। उन्होंने लिखा कि सभी को अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए।

Edited By: Shakti Singh
Published : Aug 17, 2025 12:28 pm IST, Updated : Aug 17, 2025 12:28 pm IST
Akhilesh YadAV- India TV Hindi
Image Source : PTI अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इसमें आमूलचूल परिवर्तजन की बात कही है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग को वोट डकैती के 18000 शपथपत्र दे चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अखिलेश यादव ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें ग्राफ के जरिए वोट डकैती के शपथपत्र की संख्या दिखाई गई है। वहीं, दूसरी तरफ बताया गया है कि इन शिकायतों पर आयोग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

फोटो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा "चिट्ठा लंबा होता जा रहा है, जिनकी करतूतों-कारनामों का। उनका जवाब भी न आया अब तक हमारे हलफनामों का।" 

चुनाव आयोग में बदलाव की जरूरत

अखिलेश ने एक अन्य पोस्ट में चुनाव आयोग में बदलाव की जरूरत बताते हुए सभी से अंतरआत्मा की आवाज सुनने की बात कही है। उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों से सही रास्ते पर चलने का आव्हान किया है। अखिलेश ने लिखा "चुनाव आयोग को सुधार हीं नहीं, आमूलचूल परिवर्तन की अपरिहार्यता है। आज लोकतंत्र को बचाने का ऐतिहासिक दायित्व उनके कंधों पर है। माना उनके ऊपर कई प्रकार के अवांछित दबाव काम कर रहे हैं लेकिन वो ये न समझें कि वो अकेले हैं। जब चुनाव आयोग सही रास्ते पर चल निकलेगा तो करोड़ों भारतवासियों का साथ उसका रक्षा कवच बन जाएगा। सत्य के मार्ग पर चलनेवालों के साथ जनता और जन विश्वास स्वयं चलने लगता है। चुनाव आयोग का एक सही और साहसिक कदम देश की अनंत पीढ़ियों का भविष्य और कल्याण सुनिश्चित कर सकता है। सबको अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए।"

वोट चोरी के आरोप लगा रहा विपक्ष

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चोरी के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग की मिली भगत से बीजेपी को चुनाव जीतने में मदद मिली। हालांकि, चुनाव आयोग ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। चुनाव आयोग ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का भी फैसला किया है, जिसमें इन आरोपों पर जवाब दिया जा सकता है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement