Monday, January 05, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: संभल में बिजली चोरी के कई मामले, हुई बड़ी छापेमारी, DM-SP और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर, ऐसे हो रहा गोरखधंधा

यूपी: संभल में बिजली चोरी के कई मामले, हुई बड़ी छापेमारी, DM-SP और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर, ऐसे हो रहा गोरखधंधा

यूपी के संभल में बिजली चोरी के तमाम मामले सामने आए हैं। इसके तहत कई जगहों पर छापेमारी की गई है और लोगों की बिजली लाइन काटी गई है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jan 05, 2026 09:59 am IST, Updated : Jan 05, 2026 09:59 am IST
Sambhal- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT DM-SP और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर

संभल: यूपी के संभल में बिजली चोरी के कई मामले सामने आने के बाद बड़ी छापेमारी की गई है। इस दौरान संभल के डीएम, एसपी और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। छापेमारी के दौरान ये सामने आया है कि तमाम लोग कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे और 40 से 50 घरों में इसकी सप्लाई हो रही थी। 

संभल में कैसे की जा रही बिजली चोरी?

संभल में बिजली चोरों ने चोरी के लिए नई तरकीब लगाई है। ये लोग पहले मेन लाइन में बिजली के खंभे से कनेक्शन लेते हैं। फिर बिजली के तार को सड़क किनारे जमीन से निकालते हैं। तार को छुपाने के लिए उस पर कचड़ा डाला जाता है और फिर दीवार के बीचों-बीच छेद करके घर के अंदर तार डाल दिया जाता है। इस तरह से लोगों के घर फ्री में बिजली इस्तेमाल की जा रही थी।

संभल प्रसाशन ने आज इसी तरह चोरी की जा रही बिजली के कई कनेक्शन काटे हैं।

संभल में कहां हो रही बिजली चोरी?

संभल के राय सत्ती इलाके में आज सुबह संभल पुलिस, प्रसाशन और बिजली विभाग ने बिजली चोरी के इनपुट्स पर छापेमारी की। संभल एसपी के के बिश्नोई, डीएम राजेन्द्र पैंसिया भी बिजली विभाग की टीम के साथ गली-गली पैदल गए। इस दौरान आसिफ नाम के एक शख्स के घर में बिजली चोरी के इनपुट पर दरवाजा खटखटाया गया। इस दौरान बड़ी बिल्डिंग 3 फ्लोर में खुलेआम बाहर बिजली के पोल पर कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। साथ ही 40 से 50 घरों को बिजली सप्लाई की जा रही थी। बिजली विभाग ने तार काट दिए हैं।

इन पर पहले भी बिजली चोरी का मुकदमा था, और मीटर हटाए गए थे। आसिफ 75 साल के हैं। 6 लड़के हैं। लड़के दूध की डेयरी चलाते हैं। फिलहाल लड़के गायब हैं। घर के बाहर से बहुत सारे सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिससे छापा पड़े तो पता लग जाए। गली कवर करके उसपर लेंटर डाला हुआ है, प्राइवेट बिजली विभाग बनाया हुआ है। अब मुकदमा और कार्रवाई होगी।

एसपी संभल क्या बोले?

एसपी संभल के के बिश्नोई ने बताया कि 51 परसेंट लॉस की शिकायत थी। इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई है।

संभल के सराय तरीन इलाके में भी छापेमारी

संभल के सराय तरीन इलाके में भी आज पुलिस, प्रसाशन ने बिजली विभाग के साथ बिजली चोरी की शिकायतों पर रेड्स की। यहां एक शख्स के घर से बिजली का तार एक बड़ी मस्जिद को क्रॉस करते हुए पीछे एक घर में जा रहा था। लाइट मैन ने चैक किया तो पता लगा कि मकान मालिक की छत पर एक किराएदार रहता था। छत खराब थी तो किराएदार दूसरे मकान में (जो मस्जिद के पीछे था) शिफ्ट हो गया।

वहां मीटर नहीं था तो मकान मालिक ने अपने मीटर से एक लाइन उस दूसरे घर तक पहुचां दी, जिसके लिए 20 मीटर तार मस्जिद के ऊपर से निकाला। इस तरह एक मीटर से दूसरे घर में लाइट भेजना गलत है, इसलिए तार काट दिया गया।

मकान मालिक का कहना है कि बिजलीवालों ने किराए के घर पर नया मीटर लगाने से मना किया और खुद ही हमारे मीटर से लाइट जोड़ने का आइडिया और कनेक्शन दिया। अब चैकिंग हो रही है तो हमारी गलती बता रहे हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement