प्रयागराजः तेज तर्रार IPS ऑफिसर दीपक भूकर ने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद का नेटवर्क तोड़ने के बाद अब प्रतापगढ़ में माफियागिरी ख़त्म करने का उन्होंने बीड़ा उठाया हैं। एक लाख के इनामी गुलशन यादव पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। गुलशन यादव पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने उनकी प्रयागराज वाली कोठी क़ो कुर्क करके उसे सील कर दिया और कोठी के बाहर कुर्की का बोर्ड लगा कर पुलिस ने मुनादी भी कराई। इस एक्शन क़ी जानकारी आसपास के लोगों क़ो हो, इसके लिए पुलिस ने ढोल भी बजवाया और मुकदमें क़ी पूरी जानकरी ऐलाऊंस करके दी।
करोड़ों की संपत्ति कुर्क
जानकारी के मुताबिक, तीन अलग-अलग प्रॉपर्टी 438 वर्ग मीटर की संपत्ति को पुलिस कुर्क किया। कुर्की की गई प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत 4 करोड़ 10 लाख रुपए बताई जा रही है। ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट 14(1)के तहत की गई। डीएम प्रतापगढ़ के 23 अप्रैल 2025 के आदेश पर ये कुर्की की कार्रवाई की गई। IPS दीपक भूकर ने बताया क़ी गुलशन यादव पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई क़ी गई है। कोर्ट के आदेश पर उसकी अवैध सम्पत्ति क़ो गैंगस्टर क़ी धारा 14/1 के तहत कुर्क किया गया हैं। अन्य सम्पत्ति क़ी जांच क़ी जा रही हैं।
प्रॉपर्टी से छेड़छाड़ पर कार्रवाई की चेतावनी
पुलिस ने प्रॉपर्टी को सील कर नोटिस बोर्ड लगा दिया है। कुर्क की गई प्रॉपर्टी से छेड़छाड़ पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी की गई है। संग्रामगढ़ थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुर्की की कार्रवाई की गई। प्रतापगढ़ पुलिस ने जिस कोठी क़ो कुर्क किया है वो प्रयागराज के कर्नलगंज में हैं और इसकी कीमत भी करीब 5 करोड़ रुपये है। पुलिस ज़ब इस कोठी क़ो कुर्क करने पहुंची तो लोग अपने अपने घरों से पूरी कार्रवाई को देख रहे थे।
राजा भैया के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव
गुलशन यादव के खिलाफ 53 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने गुलशन यादव पर एक लाख का इनाम भी रखा है। गुलशन यादव प्रतापगढ़ के कुंडा जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने 2022 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ लड़ा था और चुनाव में राजा भैया क़ो कड़ी टककर दी थी। गुलशन यादव पर प्रतापगढ़ सहित कई शहरों में कुल 53 मुकदमा दर्ज है।