Bihar Riots: 'लाल किले' वाला इफ्तार..सियासत जोरदार!
Published : Apr 04, 2023 01:05 pm IST, Updated : Apr 04, 2023 02:13 pm IST
Bihar Riots: 'लाल किले' वाला इफ्तार..सियासत जोरदार!
बिहार के सासाराम और नालंदा में दंगों पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. तनाव अब भी है. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इफ्तार पार्टी में शामिल होने में बिजी है. नीतीश कल पटना में इफ्तार पार्टी में शरीक हुए. मंच पर लालकिले की आकृति वाली तस्वीर लगी थी.