पेंशन स्कीम पर अखिलेश यादव पर CM योगी का तंज, कहा - स्कीम रोकी गई थी तब आपके अब्बाजान ही CM थे
Published : Jan 24, 2022 10:42 am IST, Updated : Jan 24, 2022 10:42 am IST
पेंशन स्कीम पर अखिलेश यादव पर CM योगी का तंज, कहा - स्कीम रोकी गई थी तब आपके अब्बाजान ही CM थे
अखिलेश यादव ने अपने चुनावी वादों में पुरानी पेंशन स्कीम को दोबारा लाने की बात की है। लेकिन इसे लेकर CM Yogi ने उनपर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जब पेंशन स्कीम रोकी गई तो उनके पिता मुलायम ही यूपी के CM थे।