Published : Sep 18, 2023 02:52 pm IST, Updated : Sep 18, 2023 02:57 pm IST
Asia Cup 2023 जीतकर भारत लौटी Team India, Kohli, Rohit समेत सभी दिग्गज खिलाड़ी घर पहुंचे
Asia Cup 2023 के Final मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को मात्र तीन घंटो की अंदर एक तरफा शिकस्त देकर आठवां खिलाब अपने नाम कर लिया. इसके बाद सभी खिलाड़ी सोमवार सवेरे ही Colombo से भारत लौट आए. सभी खिलाड़ी सुबह के समय Mumbai एयरपोर्ट पर देखे गए.