Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ट्रंप की मिमिक्री करते अमेरिकी कॉमेडियन ने की मजेदार हरकत, इस Viral Video देखते ही हंसी छूट जाएगी

ट्रंप की मिमिक्री करते अमेरिकी कॉमेडियन ने की मजेदार हरकत, इस Viral Video देखते ही हंसी छूट जाएगी

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक अमेरिकी कॉमेडियन को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नकल करते हुए दिखाया गया है।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Jan 14, 2026 10:30 pm IST, Updated : Jan 14, 2026 10:30 pm IST
American comedian mimicking donald trump, American Comedian Mimicry, Trump Mimicry, Donald Trump, H1- India TV Hindi
Image Source : IG/@AUSTINNASSO ट्रंप की मिमिक्री करता कॉमेडियन।

Viral Video: एक अमेरिकी कॉमेडियन द्वारा बनाया गया वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भारत में 100,000 डॉलर में एच1-बी वीजा बेचते हुए दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। यह वीडियो ऑस्टिन नासो ने शेयर किया है, जो इंस्टाग्राम पर लगभग दस लाख फॉलोअर्स वाला एक क्रिएटर है। वीडियो में, नासो ट्रंप की नकल करते हुए नजर आते हैं, जिसमें लाल टाई और जानी-पहचानी अदाएं शामिल हैं। वे भारतीय सड़कों पर लोगों के पास जाकर नकली सेल्स पिच देते हैं। 

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल 

इस वीडियो का इंस्टाग्राम पर @austinnasso नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में नासो को स्थानीय लोगों के पास जाते हुए और ट्रंप जैसी आवाज में यह कहते हुए देखा जा सकता है, 'हम H1-B वीज़ा 100,000 डॉलर में बेच रहे हैं।' जब वह एक आदमी के पास पहुंचता है, तो उसकी प्रतिक्रिया उसे चौंका देती है। वह आदमी शांत भाव से जवाब देता है, 'मुझे अमेरिका से ज़्यादा यूरोप पसंद है।' अपने अंदाज में रहते हुए, नासो ट्रंप के सार्वजनिक व्यक्तित्व से मिलते-जुलते एक वाक्य में पलटवार करता है, 'कितना घटिया!' कॉमेडियन उसी लाइन को दोहराते हुए कई अन्य लोगों के पास जाता है और पूरे समय उसी लहजे, हावभाव और बोलने के तरीके को बनाए रखता है। क्लिप के अंत में, उसे एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर, 100,000 डॉलर में H1-B वीजा बेचने वाली लाइन को जोर-जोर से दोहराते हुए देखा जाता है, जिससे आस-पास खड़े लोग आश्चर्यचकित और उत्सुकता भरी निगाहों से उसे देखते हैं। 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

वीडियो को एक मजाकिया कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, जिसमें लिखा था, 'एक खरीदें, एक मुफ्त पाएं।' इस क्लिप को अब तक 28 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा कि, 'यह वास्तविकता के बेहद करीब लगता है, लेकिन फिर भी मज़ेदार है।' दूसरे ने लिखा कि, 'यूरोप वाला जवाब वीडियो का सबसे अच्छा हिस्सा था।' तीसरे ने कहा, 'केवल भारत में ही लोग इतनी ईमानदारी और सहजता से जवाब दे सकते हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'कॉमेडी को छोड़ दें तो, यह दिखाता है कि अमेरिकी वीजा की राजनीति कितनी वैश्विक हो गई है।' एक दर्शक ने कहा, 'ऑटोरिक्शा वाला अंत देखकर मेरा दिन बन गया।' जबकि दूसरे ने सीधे शब्दों में कहा, 'सही मायने में व्यंग्य।'

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें -
कैलकुलेटर पर लिखे CE और AC का फुल फॉर्म क्या होता है ? रोज इस्तेमाल करने वाले भी नहीं जानते; क्या आपको पता है 

ईरान की 'वंदे भारत' कहलाती है ये लग्जरी ट्रेन, 5 स्टार होटल जैसी रंगत; देखते ही सफर करने का होगा मन 
 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement