पूरे देश में बोर्ड एग्जाम्स शुरू होने वाले हैं। कई राज्यों में तो एग्जाम्स चल भी रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर छात्रों के लिए एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद छात्र अपनी परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा नंबर लाने में सफल हो सकते हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो को देखने के बाद आप 100 में से 100 नंबर लाने में भी कामयाब हो सकते हैं। आमतौर पर परीक्षा के बाद जब रिजल्ट आता है तो कई बच्चे इस सोच में डूब जाते हैं कि आखिर टॉपर्स अपनी कॉपी में ऐसा क्या लिख देते हैं, जिससे वे टॉप कर जाते हैं। तो चलिए आज हम आपके भ्रम को इस वीडियो के जरिए दूर कर देते हैं।
100 में 100 लाने वाली कॉपी
दरअसल, इस वीडियो में एक टीचर को किसी बच्चे की परीक्षा कॉपी चेक करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में टीचर यह बताते हुए नजर आ रहे हैं कि बच्चों को अपनी परीक्षा की कॉपी आखिर कैसी लिखनी चाहिए। टीचर जो कॉपी चेक कर रहे हैं, वह देख किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जाएगी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीचर किसी बच्चे की कॉपी चेक कर रहे हैं। बच्चे ने अपनी आंसरशीट इतनी साफ सुथरी और सुंदर राइटिंग में लिखी है कि देखते ही किसी का भी दिल खुश हो जाएगा। इतना ही नहीं बच्चे ने कॉपी में अपने उत्तर लाइन बाय लाइन भी लिखी है। जैसे हम अपने फेयर कॉपी सजाकर लिखते थे, वैसे ही इस बच्चे ने अपनी आंसरशीट भी लिखी है।
गुरु जी ने बताई नंबर लाने की ट्रिक
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि बच्चे की कॉपी चेक कर रहे गुरू जी का मिजाज बिल्कुल खुश हो गया। वे बच्चे की कॉपी देखकर इतने खुश हुए कि उन्होंने उस बच्चे को 100 में से 100 नंबर दे डाले और कहा कि बच्चे ने सही-सही उत्तर लिखने के साथ-साथ कॉपी का प्रजेंटेशन ऐसा रखा है कि 1 नंबर भी नहीं काट पाया। यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @rahul_99_km नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
वीडियो पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को अब तक 30 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो देख लोगों ने कमेंट भी किया और कहा कि काश हमें भी ये टेक्निक पता होती, तो हम भी पूरे के पूरे नंबर ला सकते थे। वहीं कई अन्य लोगों ने वीडियो पर लिखा– इतने कम टाइम में ऐसा प्रेजेंटेशन कैसे होगा भई? लग रहा है कि गुरू जी ने वीडियो बनाने के लिए घर पर ही अपने लड़के से ये कॉपी लिखवाए होंगे।
ये भी पढ़ें:
'सबसे बड़ी योद्धा मां होती है', भगदड़ के बाद गोद में बच्चा लिए अपना फर्ज निभाते दिखी महिला कांस्टेबल