सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब लोग कुछ पोस्ट न करते हों और ऐसा भी दिन नहीं होता है कि कुछ वायरल न होता हो। वैसे तो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा मजकिया वीडियो ही वायरल होते हैं लेकिन इसके अलावा लड़ाई के भी काफी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। कभी मेट्रो में लड़ते लोगों के वीडियो वायरल होते हैं तो कभी सड़क पर लोग लड़ते हुए दिखते हैं। कभी लड़के आपस में लड़ते दिखते हैं तो कभी लड़कियों की लड़ाई के वीडियो वायरल होते हैं। इतने सारे लड़ाई के वीडियो देख दिमाग में यही ख्याल आता है कि आजकल लोग इतनी लड़ाई कर ही क्यों रहे हैं। अभी भी एक लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बहुत सारे स्टूडेंट लड़ते हुए नजर आ रहे हैं और इनके बीच में लड़ाई काफी खतरनाक हो रही है। वीडियो में दो तरह के स्टूडेंट नजर आ रहे हैं। एक जिन्होंने ड्रेस पहना हुआ है और दूसरे बिना ड्रेस के हैं और आपस में लड़ रहे हैं। वीडियो देख यह तो नहीं समझ में आ रहा है कि कौन किसकी तरह से लड़ रहा है लेकिन वीडियो को जिस अकाउंट से एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है उसकी तरफ से यह दावा किया गया है कि नोएडा में कॉलेज के दो ग्रुप के लड़कों के बीच कैंपस में लड़ाई हुई। लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है मगर यह जानकारी नहीं दी गई है कि लड़ाई के पीछे का कारण क्या है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 19 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पढ़ाई कम, छपरीगिरी ज्यादा करने जाते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- पढ़ने थोड़ी ना जाते हैं ये लोग। तीसरे यूजर ने लिखा- मुझे लगता है कि ये पुराना वीडियो है। एक अन्य यूजर ने लिखा- IIT BHU वालो को लड़ता देख, नोएडा वाले भी सोचे चलो लड़ लेते हैं वीडियो बन जाएगा कॉलेज मेमोरीज के नाम पे।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
पापा की परी सच में आ गई! शादी में नया ट्रेंड देख हैरान हुआ शख्स, बनाया Video
ये लड़का तो 5G से भी तेज निकला, इसकी स्पीड देख आंखों पर नहीं होगा यकीन, देखें Video


