JCB तो आपने देखा ही होगा। ये देखने में जितना भारी-भरकम होता है, उससे ऐसे लगता है जैसे इसे चलाना बहुत मुश्किल काम होता होगा। लेकिन एक JCB ड्राइवर ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर करते हुए बताया कि JCB चलाना बेहद ही आसान है। इसके लिए उस ड्राइवर ने Video के जरिए लोगों को JCB चलाने की क्लास भी दे डाली। उसकी इस क्लास के वीडियो देखने के बाद शायद आप भी यहीं कहेंगे कि JCB देखने में जितना भारी-भरकम लगता है, उतना ही आसान होता है इसे चलाना।
ड्राइवर ने लोगों को सिखाया JCB चलाने के गुर
वीडियो में ड्राइवर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "JCB सीखना बहुत ही ज्यादा आसान है। इस वीडियो में JCB को चालू कर के सारे फंक्शन समझाऊंगा।" इसके बाद सबसे पहले वह ड्राइवर JCB मशीन को स्टार्ट कर देता है। फिर वह JCB के ड्राइवर केबिन में लगे गियर्स के बारे में बताते हुए लोगों को समझाता है कि मशीन में लगे ये गीयर किस प्रकार से मशीन को काम करने में उसका सहयोग करते हैं और साथ में यह भी बताता है कि किस गीयर से कौन सा काम होता है।
लोगों ने वीडियो पर किए मजेदार कमेंट्स
JCB ड्राइविंग क्लास के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @relatable_143u नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- अच्छा तो भाई ड्रिफ्ट कैसे मारेंगे। दूसरे ने लिखा- मैं अब कहीं JCB चलाता दिख जाऊं तो हैरान मत होना। तीसरे ने लिखा- चलो अच्छा हुआ घर बैठे-बैठे JCB चलाना सीख गया।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
मारा श्याम को लगी घनश्याम को! स्टंट करते शख्स का Video आप भी देखें, हैरान हो जाएंगे
ऐसी बारात तो किसी ने सपने में भी नहीं देखी होगी, Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान