Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. सैलाब से खुद को बचाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा शख्स, Video देख खुली रह जाएंगी आंखें

सैलाब से खुद को बचाने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा शख्स, Video देख खुली रह जाएंगी आंखें

देहरादून में आए सैलाब के बीच में एक शख्स फंस गया और उस दौरान उसे अपनी जान बचाने के लिए कोई दूसरा तरीका नहीं मिला तो वो एक बिजली के खंभे पर चढ़ गया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Sep 16, 2025 11:48 am IST, Updated : Sep 16, 2025 01:25 pm IST
Dehradun flood- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT खुद को बचाने के लिए खंभे पर चढ़ा शख्स

इस समय पहाड़ी राज्यों का जो हाल हुआ है, वो किसी से नहीं छिपा है और जो भी वहां की खबरें पढ़ रहा है, वो उन लोगों के लिए प्रार्थना ही कर रहा है। पिछले महीने से शुरू हुई बादल फटने और तेज बारिश के कारण आए सैलाब की घटनाएं अभी तक नहीं रुकी हैं। आप सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने भी कई सारे वीडियो देखे ही होंगे। आज भी देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने की घटना घटी है और उसके बाद वहां का बुरा हाल हो गया है। अभी देहरादून का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि कैसे एक आदमी खुद को बचाने के लिए खंभे पर चढ़ा हुआ है।

खुद को बहने से बचाने के लिए खंभे पर चढ़ा

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो देहरादून का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि देहरादून में किसी एक जगह पर पानी का बहाव काफी तेज है। बादल फटने के कारण या फिर तेज बारिश होने के बाद यह स्थिति बनी जिसे देख हर कोई डर जाए और उसी माहौल के बीच एक शख्स वहां फंस गया। अब पानी के बहाव में खुद को बहने से बचाने के लिए उसके जब कोई दूसरा तरीका समझ में नहीं आया तो वो वहां दिख रहे एक बिजली के खंभे पर चढ़ गया ताकि वो बच सके। वीडियो में नजर आता है कि वो शख्स जिस खंभे पर चढ़ा है, उसका कुछ हिस्सा उस पानी में डूब गया है और वो अभी भी खंभे पर ही चढ़ा हुआ है।

यहां देखें वह वीडियो

उत्तराखंड में अभी क्या है स्थिति?

अभी उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में रातभर हुई भारी बारिश से सड़कें, मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर स्थित एक पुल का हिस्सा टूटकर बह गया। यह घटना फन वैली और उत्तराखंड डेंटल कॉलेज के पास हुई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं, देहरादून में पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में बादल फटने से नदियां और जलधाराएं उफान पर आ गईं हैं। इस वजह से कई दुकानें बह गईं और कुछ लोग लापता भी हो गए। इसके अलावा, देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न हो गया है।

ये भी पढ़ें-

भाई ने पूरे पुरुष समाज की इज्जत बचा ली! दूल्हे के साथी ने किया कमाल का काम, Video वायरल

लेडीज पर्स का ऐसा इस्तेमाल पहली बार नजर आया है, Video देख घूम जाएगा आपका भी दिमाग

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement