प्रकृति की गोद में प्यार का इजहार करना हर एक कपल का सपना होता है, लेकिन कभी-कभी यह रोमांटिक ख्वाब खतरनाक हादसों में बदल जाता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वाकया हाल ही में सामने आया, जब एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए एक वॉटरफॉल के बीच पहुंचा, लेकिन उसका यह रोमांटिक प्रपोजल एक दर्दनाक हादसे में बदल गया, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रपोज करने पहुंचा था युवक, लेकिन झरने में बह गया
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए एक झरने के बीच में चट्टानों के किनारे खड़ा है। लड़की प्रकृति को करीब से निहार रही है। तभी लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए अपने घुटनों पर बैठने की कोशिश करता है, तभी अचानक से उसका पैर फिसलता है और वह तेज बहाव वाले झरने में गिर जाता है और वह तेज धारा में बहने लगता है। वीडियो में यह भी देखा गया कि उसकी गर्लफ्रेंड, जो पास ही खड़ी थी, उसे बचाने की कोशिश भी नहीं कर पाई और सिर्फ खामोशी से उसे बहते हुए देखती रही।
लोगों ने लड़की के प्यार पर उठाए सवाल
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बहुत सारे लोगों ने शेयर किया है। हमने यह वीडियो @MarchUnofficial नामक एक्स हैंडल से लिया है। हालांकि, वायरल वीडियो में घटना का सटीक स्थान नहीं बताया गया है। वीडियो पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने इस घटना को “कलयुगी मोहब्बत” का नाम दिया, तो कुछ ने गर्लफ्रेंड के न बचाने की कोशिश करने पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, “प्यार का जुनून इंसान को खतरनाक जगहों पर ले जाता है, लेकिन ऐसी जगहों पर सावधानी बरतना जरूरी है।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “यह रोमांच नहीं, बल्कि मूर्खता थी। अपनी जान की कीमत पर प्रपोजल का क्या मतलब?”
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
VIDEO: पूरे दिन मोबाइल चलाते रहती थी बेटी, मां ने टेप लगाकर आंखों में ही चिपका दिया फोन