Noida Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो से लेकर नोएडा मेट्रो तक दोनों में सवारी करने वाले यात्री जानते होंगे सफर के दौरान कितनी अजीब घटनाएं घटित होती रहती हैं। दरअसल, ये अजीब घटनाएं कई बार तो संयोग से घटित होती हैं मगर कई बार मेट्रो में मौजूद रीलबाज व्यूज पाने के लालच में जानबूझकर उल्टे-सीधे काम करते हैं। ऐसा ही एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें नोएडा मेट्रो में सफर करते एक शख्स को मेट्रो में ही मेकअप करते हुए देखा गया। इस दौरान वीडियो में जो अन्य यात्री नजर आए वो पूरे घटनाक्रम के दौरान शर्म से पानी-पानी होते दिखे।
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @a_g_o_u नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स खुद को तैयार करने में लगा हुआ है। वीडियो के ओवरलैप टेक्स्ट में लिखा है— 'नोएडा मेट्रो में मेकअप।' इसमें आप देख सकते हैं कि, कैसे शख्स अपने चेहरे पर मेकअप के सभी आइटम्स लगा रहा है। इस दौरान बैकग्राउंड में आ रहे लोगों को शर्म से पानी-पानी होते हुए देखा गया। मेट्रो में बैठे यात्रियों ने वीडियो बना रहे शख्स की हरकत पर बेहद अजीब तरह के रिएक्शन भी दिए।
यूजर्य के कमेंट्स देखें
इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने मजेदार अंदाज में अनोखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। इस पर एक यूजर ने लिखा कि, 'मुझे भी ऐसा कॉन्फिडेंस चाहिए।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'जो लोग घूर रहे हैं, उन्हें ज़ूम करना बहुत अच्छा है।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'मुझे खुद पर शर्म आती है कि मैं अपने कमरे में भी इतना अच्छा मेकअप नहीं कर पाती, जितना आपने चलती मेट्रो में कर लिया।' एक और यूजर ने लिखा कि, 'इसीलिए मैं बस से ट्रैवल करता हूं।' एक अन्य ने लिखा कि,'देख बहन हमसे भी ज्यादा अच्छा मेकअप आता है इसको।'
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें -
Viral Video: ये बच्चे तो AI से भी तेज निकले ! कंजूस चाचा का पर्स ढूंढ़कर कर दी बड़ी हेरा-फेरी, देखें