ओडिशा के भद्रक जिले के चांदबाली इलाके से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक कार चालक को गाड़ी चलाते समय दिल का दौरा पड़ गया। इसके चलते कार अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार ने राह चलते लोगों और सामने चल रहे वाहनों को कुचल दिया। यह घटना चांदबाली शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित फकीरमोहन चौक के पास हुई, जहां अचानक एक कार बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
मोटरसाइकिल और ऑटो को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, कार पहले सड़क किनारी खड़ी मोटरसाइकिल और उसके बाद एक ऑटो को जोरदार टक्कर मारते हुए चलती हालत में ही कुछ दूरी तक धकेलती चली गई। कुछ मीटर आगे जाकर कार अचानक रुक गई। इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लोग घबराकर इधर-उधर हटने लगे।
कार के अंदर ही तड़पने लगा ड्राइवर
दरअसल, कार चला रहे ड्राइवर को अचानक दौरा पड़ गया था। दौरा पड़ने के कारण ड्राइवर ने गाड़ी का स्टीयरिंग छोड़ दिया और कार के अंदर ही तड़पने लगा। अनियंत्रित कार ने पैदल चल रहे लोगों को भी कुचल दिया। गाड़ी पर से उसका नियंत्रण पूरी तरह खत्म हो गया और तभी ये हादसा हो गया।
धीरे-धीरे ड्राइवर को आया होश
घटना को देखते ही आसपास मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और गाड़ी को घेर लिया। हालात की गंभीरता को समझते हुए लोगों ने किसी तरह ड्राइवर को कार से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि कई कोशिशों के बाद ड्राइवर को धीरे-धीरे होश आने लगा।
ऑटो में सवार लोगों को आईं चोंटें
होश में आते ही स्थानीय लोग बिना देरी किए ड्राइवर को इलाज के लिए चांदबाली अस्पताल ले गए, जहां उसे भर्ती कराया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में ड्राइवर और मौजूद यात्री दोनों बाल-बाल बच गए। वहीं ऑटो में सवार लोगों को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई।
किसी तरह बड़ा हादसा होने से बचा
इस घटना के बाद कुछ देर के लिए फकीरमोहन चौक पर आवाजाही प्रभावित रही, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई। स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया, जिसकी हर ओर सराहना की जा रही है।
ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट