सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या दिख जाए, किसी को नहीं पता होता है। हर दिन लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं और उन्हीं में से लोगों को कुछ ऐसा कंटेंट मिल जाता है जिसे वो वायरल कर देते हैं। आप भी तो सोशल मीडिया पर होंगे जहां आप दिन में थोड़ा समय भी बिताते होंगे। हर दिन अनगिनत चीजों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाता है और फिर उनमें से गिने-चुनें वायरल पोस्ट लगभग हर किसी की फीड पर आ जाता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक दुकानदार अपने हाथ में मोमोज लिए खड़ा है। एक बास्केट में 13-14 मोमोज नजर आ रहे हैं। साथ में चटनी आदि रखा हुआ है। उस वीडियो को कैमरे में दिखाने वाला शख्स कहता है, 'इतना बड़ा बास्केट वो भी मोमोज के साथ, कम से कम 100 रुपये तक तो लोकल जगह पर भी लग ही जाएंगे आपके।' इसके बाद वो सामने वाले पूछता है कि यहां पर कितने का मिल रहा है? इसके जवाब में वो 99 रुपये बोलता है। मतलब अगर कहीं और 100 रुपये लग रहे हैं तो अंकल पूरे 1 रुपये का डिस्काउंट दे रहे हैं और इसी कारण वीडियो भी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर bhupi_editz नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 58 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- धन्यवाद, आपका ये उपकार याद रहेगा मुझे। दूसरे यूजर ने लिखा- 1 रुपये का न्यौछावर दे रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- एक रुपये की भारी बचत। चौथे यूजर ने लिखा- चलो 1 रुपए बच गए, अब घर बनवा लूंगी। कई सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
सम्पूर्ण मर्द जात की तरफ से मैं माफी मांगता हूं! अंकल का Video हुआ वायरल तो लोगों ने कही ये बात
दीदी तो सुबह-सुबह पंछी बनकर उड़ गई! वायरल Video देख आपको भी आएगी हंसी, लोगों ने लिए मजे