Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. शादी में स्टेज पर तमाशा दिखाने लगा शख्स, सिर से मारकर फोड़ा नारियल, दुल्हन का रिएक्शन हो गया वायरल

शादी में स्टेज पर तमाशा दिखाने लगा शख्स, सिर से मारकर फोड़ा नारियल, दुल्हन का रिएक्शन हो गया वायरल

भारत की शादियों में प्यार भी मिलता है, और पब्लिक एंटरटेनमेंट भी। जहां कभी दादी बैंड की धुन पर ठुमके लगाती नजर आती हैं। तो कभी मामा जी लहंगा उठाकर डांस करते। इन सबके बीच अब शादियों में एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है और वो है नारियल फोड़ने का। मतलब नारियल फोड़ो और रिश्ता जोड़ो।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jun 22, 2025 11:53 am IST, Updated : Jun 22, 2025 11:57 am IST
सिर से नारियल फोड़ता शख्स- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA सिर से नारियल फोड़ता शख्स

भारत में शादियों पर लोगों का जोर खाने पर ज्यादा होता है, इसलिए इस दिन एक पिता कर्ज लेकर भी लोगों के खाने-पीने की जबरदस्त व्यवस्था करता है। मेहमानों की थाली में एक से एक व्यंजन परोसे जाते हैं, ताकि कोई किसी बात की शिकायत ना करे। खाने के साथ-साथ इन शादियों में प्यार, रस्में और ड्रामा भी खूब परोसे जाते हैं। कभी नाराज फूफा जी का गुस्सा शांत कराना तो कभी आंटी जी का “एक और गोलगप्पा” वाला जोश या फिर बारात में चाचा जी का मस्तमौला डांस, जो शादियों में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरते हैं। लेकिन इस बार जो तमाशा हुआ, वैसा तमाशा अब तक शायद ही कभी हुआ होगा। इस बार जो कुछ भी हुआ उसने सारी हदें पार कर दीं। इस तमाशे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ।

स्टेज पर सिर से नारियल फोड़ने लगा पहलवान

दरअसल, इस बार एक शादी में एक “मूसलपहल” ने शादी के स्टेज को ही अपना पावरहाउस का रिंग बना डाला। वायरल हो रहे वीडियो में एक चमचमाते शादी का स्टेज दिखाया गया है, जहाँ फूलों की मालाएँ, रंग-बिरंगी लाइट्स और बीच में दूल्हा-दुल्हन हैं। माहौल काफी खुशनुमा दिख रहा है, लेकिन तभी स्टेज पर एक पहलवान की धमाकेदार एंट्री होती है, जहाँ वे भाईसाब! हाथ में नारियल लिए दिख रहे हैं। इस दौरान पहलवान का चेहरा ऐसा है जैसे वे महाभारत का कोई सीन रीक्रिएट करने आए हों। फिर क्या, बस भाईसाहब बिना किसी देरी के नारियल उठाते हैं और ठकाठक अपने सिर से नारियल फोड़ने लगते हैं।

दुल्हन का रिएक्शन हुआ वायरल

इस वक्त जनाब अपने इस तमाशे को दूल्हा और दुल्हन के सामने पेश करने लगे। तीन-चार बार की चोट से नारियल फूट गया। इस दौरान पहलवान की ये हरकत देख दुल्हन बेचारी ऐसी सहमी हुई नजर आई जैसे नारियल से चोट पहलवान को नहीं उसे लग रही हो। दुल्हन का यह एक्सप्रेशन किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दूल्हा भी पहलवान की हरकतों को देख थोड़ा चौंका। उधर, बारातियों ने मोबाइल निकाले और नजारे को अपने फोन के कैमरे में कैद करने लगे।

नारियल का पानी, प्यार का पैगाम

अब अगर आप सोच रहे हैं कि यहीं ड्रामा खत्म, तो रुकिए, ये तो अभी कुछ नहीं, असली मसाला तो अभी बाकी है। नारियल को सिर से फोड़ने के बाद पहलवान ने नारियल के पानी को दो गिलासों में डाला और बड़े ठसक से दूल्हा-दुल्हन के सामने पेश किया, मानो जनाब कह रहे हों, “ये लो, मेरी तपस्या का अमृत, पीयो और नए जीवन की शुरुआत करो।” दूल्हा-दुल्हन ने गिलास थामे, लेकिन उनकी आंखें बता रही थीं कि वो अभी भी यहीं सोच रहे हैं कि, “ये सब हो क्या रहा है?”

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

इस तमाशे वाले वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Rupali_Gautam19 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 3 मिलियन व्यूज और 1500 लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही वीडियो पर कमेंट्स की बौछार भी हो रही है। किसी ने कहा कि, “भाई, तू पहलवान है तो अखाड़े में जा न, शादी में ये क्या तमाशा?” तो किसी ने लिखा, “ड्रामेबाजी की भी हद होती है।” एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "अरे आराम से काट के पीला देता, इसमें स्टंट करने की क्या जरूरत थी।" दूसरे ने लिखा, "रावण में लाख बुराइयां थीं, लेकिन कभी उसने ऐसी हरकत नहीं की।" तीसरे ने लिखा, "ये कौन सा तरीका है दुल्हन को इम्प्रेस करने का?"

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें:

Video: जर्दा मिलाया, हिलाया और फांक लिया, शादी वाले दिन भी गुटखा खाते दिखी दुल्हन

इंजन ऑयल में ऑमलेट बनाते दिखा पाकिस्तानी? वायरल Video पर लोगों के अजीबोगरीब दावे

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement