आज के समय में इंसान जब सुबह उठता है तो वो कुछ और करे या फिर न करे, फोन उठाकर सोशल मीडिया के दर्शन जरूर कर लेता है। किसने क्या रील भेजी है, किसने क्या मैसेज किया है और सोशल मीडिया पर अभी क्या चल रहा है, ये सब देखे बिना लोगों की सुबह ही नहीं होती है। आप भी ऐसा करते होंगे और नहीं भी करते हों, तब भी सोशल मीडिया पर एक्टिव तो रहते ही होंगे। आपने देखा होगा कि हर दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं और अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसा कुछ आपने पहले नहीं देखा होगा। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हुआ है। वीडियो में दिखता है कि कार अपने रास्ते पर चल रही है। कुछ दूर तक कोई दिक्कत नहीं होती है और कार मजे से चलती जा रही है मगर तभी नजर आता है कि सामने से एक शख्स स्कूटी पर आ जाता है और इससे पहले कि कोई भी ब्रेक लगाता, टक्कर हो जाती है। कार से टक्कर होते ही बंदा उछल कर कार के बोनट पर आ जाता है और वहां आने के बाद वो कुछ और नहीं करता है बल्कि वो वहां सोने जैसे एक्ट करने लगता है जैसे वो बिस्तर पर लेटा हो।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Deadlykalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भाई बेड नहीं ले सकता है तो उसने दो पहिया वाहन लेने का सोचा।' वहीं कमेंट में यह भी बताया गया है कि ये वीडियो AI नहीं है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आखिरकार चैन की नींद। दूसरे यूजर ने लिखा- अब शायद अच्छी नींद आएगी। तीसरे यूजर ने लिखा- एक डरावने हादसे का शानदार अंत।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
खबरदार जो अब किसी ने चखना बोला तो! शख्स की दुकान का नाम पढ़कर आप भी हो जाएंगे फैन


