सोशल मीडिया का यूज तो आज के समय में बहुत कॉमन हो गया है। आप भी सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर होंगे ही या फिर ऐसा भी हो सकता है कि सारे मशहूर प्लेटफॉर्म पर आपका अकाउंट हो जहां आप दिन में कुछ समय स्क्रोलिंग में बिताते भी होंगे। वहां आपने देखा होगा कि दिनभर कुछ न कुछ देखने को मिलता ही रहता है। स्टंट, डांस, एक्टिंग, जुगाड़ समेत तरह-तरह के वीडियो और इन सभी वीडियो के अलावा मजेदार फोटो भी सोशल मीडिया पर देखन को मिलते हैं और इन्हीं सब में से कुछ वायरल भी होते हैं। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी किसी जगह पर खड़ा है। वो अपने बाईं तरफ देखता है और उसके बाद सामने देखते हुए आगे की तरफ भागने लगता है। कुछ दूर बाद वो फ्लिप मारते हुए जंप करता है। वो जंप करते हुए वहां की रेलवे ट्रैक को पार करता है। इसके तुरंत बाद जो दिखता है, वो हैरान करने वाला नजारा होता है। दरअसल उसके जंप करने के 1 सेकंड बाद ही उस ट्रैक से ट्रेन गुजरते हुए नजर आती है। शख्स ने अपनी जान को खतरे में डालकर यह स्टंट किया। अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो कुछ भी हो सकता था।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर _love_school_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- करना ही क्यों है पर? दूसरे यूजर ने लिखा- वो कुछ ज्यादा ही जल्दी कूद गया, उसे थोड़ा इंतजार करना चाहिए। वहीं कई सारे यूजर्स ने अलग-अलग इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
सावधान पुराने खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं! तिकड़ी का Video हुआ वायरल तो लोगों ने किया रिएक्ट
दूल्हे को आया एक फोन और Video हो गया वायरल, देखने के बाद लोगों ने भी जमकर किए कमेंट




