सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप जितनी बार जाएंगे, उतनी बार आपको कुछ नया और अलग देखने को मिलेगा क्योंकि सोशल मीडिया पर कंटेंट की कभी कमी नहीं होती है। लोग हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। कुछ लोग अपना वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं, कुछ फनी चीजें पोस्ट करते हैं तो कुछ लोगों को जहां कुछ अतरंगी या हैरान करने वाला दिखता है तो वो उसे रिकॉर्ड करके पोस्ट कर देते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपके टाइमलाइन पर भी सभी तरह के पोस्ट आते होंगे और उनमें वायरल पोस्ट भी होते होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक खेत में शख्स ट्रैक्टर को चला रहा है। खेत में पानी भरा हुआ है जिससे वो जगह कीचड़ जैसा हो गया है। उस जगह पर ट्रैक्टर चलाने वाले को न जानें क्या सूझता है और वो स्टंट करने की कोशिश करता है। वो ट्रैक्टर के आगे वाले पहिए को हवा में उठाता है लेकिन पहिया ज्यादा उठ जाता है तो वो फिर उसे बैलेंस नहीं कर पाता है। ट्रैक्टर पूरी तरह से खड़ा हो जाता है। वो शख्स किसी तरह से अपनी जान बचाकर बाहर निकलता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जान जाए पर रंगबाजी न जाए, पूरा इंश्योरेंस समाज डरा हुआ है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा नहीं करना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- अरे भाईसाहब।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
यह 90ML देशी का पावर है! पेट्रोल पंप पर शख्स ने की ऐसी हरकत जिसे देख लोटपोट हो जाएंगे आप
इसके आगे शर्म ने भी शर्म से सिर झुका लिया होगा! दूल्हे के डांस Video पर आए ऐसे रिएक्शन




