Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. सात्विक-चिराग ने BWF फाइनल्स में जीत के साथ की शुरुआत, पहले मैच में चीन की ओलंपिक पदक विजेता जोड़ी को दी मात

सात्विक-चिराग ने BWF फाइनल्स में जीत के साथ की शुरुआत, पहले मैच में चीन की ओलंपिक पदक विजेता जोड़ी को दी मात

भारत की स्टार पुरुष बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बीडब्ल्यूएफ फाइनल्स के अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत के साथ शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने चीन की ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली जोड़ी को मात दी है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 17, 2025 11:13 pm IST, Updated : Dec 17, 2025 11:13 pm IST
Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty- India TV Hindi
Image Source : PTI सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

चीन में चल रहे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में स्टार भारतीय पुरुष जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने टूर्नामेंट के ग्रुप बी के अपने पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत की है। सात्विक और चिराग की जोड़ी का सामना उनके पहले ग्रुप मैच में चीन के लिए ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली जोड़ी लियांग वेइ केंग और वैंग चैंग से था। इस मैच में सात्विक और चिराग को काफी कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा जिसमें अंत में वह मुकाबले को 2-1 के अंतर से जीतने में कामयाब रहे।

पहला सेट गंवाया तो दूसरे और तीसरे में की शानदार वापसी

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी के लिए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में ग्रुप-बी में चीन की जोड़ी के खिलाफ उनके मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें उन्हें पहले सेट में एकतरफा 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इसके बाद सात्विक और चिराग ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की जिसमें उन्होंने चीन की जोड़ी को कड़ी टक्कर देने के साथ इस सेट को 22-20 के अंतर से अपने नाम करने के साथ मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। अब सभी की नजरें आखिरी सेट पर थी और इसमें सात्विक-चिराग ने अपने दबदबे का पूरी तरह से एहसास कराते हुए 21-14 के अंतर से तीसरा सेट जीतने के साथ मुकाबले को भी 2-1 से जीता और टूर्नामेंट में अपना आगाज काफी बेहतरीन तरीके से किया है।

हमने आक्रामक खेलने का प्रयास किया जीतकर खुश हूं

ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता चीनी जोड़ी को मात देने के बाद चिराग शेट्टी ने इस मुकाबले के बाद दिए अपने बयान में कहा कि पहले गेम में हमारी शुरुआत उस तरह से नहीं रही जिसका हमने प्रयास किया जिसका श्रेय चीनी जोड़ी को जाता है, क्योंकि उन्होंने हम पर दबाव बनाए रखा और वापसी का कोई मौका नहीं दिया। मुझे लगता है सेट से हमें पता था कि हमें किस तरह से शुरुआत करनी है और हमने आक्रामक खेलने की कोशिश की जिसका हमको फायदा भी मिला। एशियाई खेलों की चैंपियन भारतीय जोड़ी अगले मुकाबले में 18 दिसंबर को फजर अल्फियान और मुहम्मद शोहीबुल फिकरी की इंडोनेशिया की जोड़ी का सामना करेगी।

ये भी पढ़ें

मेसी ने GOAT इंडिया टूर के दौरान मिले प्यार के लिए भारत का किया धन्यवाद, पोस्ट किया शानदार VIDEO

Lionel Messi India GOAT Tour 2025: दिल्ली में जय शाह से मिले लियोनल मेसी, ICC अध्यक्ष ने गिफ्ट में दी स्पेशल जर्सी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement