चीन में चल रहे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में स्टार भारतीय पुरुष जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने टूर्नामेंट के ग्रुप बी के अपने पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत की है। सात्विक और चिराग की जोड़ी का सामना उनके पहले ग्रुप मैच में चीन के लिए ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली जोड़ी लियांग वेइ केंग और वैंग चैंग से था। इस मैच में सात्विक और चिराग को काफी कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा जिसमें अंत में वह मुकाबले को 2-1 के अंतर से जीतने में कामयाब रहे।
पहला सेट गंवाया तो दूसरे और तीसरे में की शानदार वापसी
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी के लिए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में ग्रुप-बी में चीन की जोड़ी के खिलाफ उनके मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें उन्हें पहले सेट में एकतरफा 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इसके बाद सात्विक और चिराग ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की जिसमें उन्होंने चीन की जोड़ी को कड़ी टक्कर देने के साथ इस सेट को 22-20 के अंतर से अपने नाम करने के साथ मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। अब सभी की नजरें आखिरी सेट पर थी और इसमें सात्विक-चिराग ने अपने दबदबे का पूरी तरह से एहसास कराते हुए 21-14 के अंतर से तीसरा सेट जीतने के साथ मुकाबले को भी 2-1 से जीता और टूर्नामेंट में अपना आगाज काफी बेहतरीन तरीके से किया है।
हमने आक्रामक खेलने का प्रयास किया जीतकर खुश हूं
ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता चीनी जोड़ी को मात देने के बाद चिराग शेट्टी ने इस मुकाबले के बाद दिए अपने बयान में कहा कि पहले गेम में हमारी शुरुआत उस तरह से नहीं रही जिसका हमने प्रयास किया जिसका श्रेय चीनी जोड़ी को जाता है, क्योंकि उन्होंने हम पर दबाव बनाए रखा और वापसी का कोई मौका नहीं दिया। मुझे लगता है सेट से हमें पता था कि हमें किस तरह से शुरुआत करनी है और हमने आक्रामक खेलने की कोशिश की जिसका हमको फायदा भी मिला। एशियाई खेलों की चैंपियन भारतीय जोड़ी अगले मुकाबले में 18 दिसंबर को फजर अल्फियान और मुहम्मद शोहीबुल फिकरी की इंडोनेशिया की जोड़ी का सामना करेगी।
ये भी पढ़ें
मेसी ने GOAT इंडिया टूर के दौरान मिले प्यार के लिए भारत का किया धन्यवाद, पोस्ट किया शानदार VIDEO