आज के समय में स्मार्ट फोन जितना कॉमन है उतना ही कॉमन सोशल मीडिया भी हो गया है। लोग किसी और चीज के बिना शायद रह ले मगर सोशल मीडिया के बिना शायद ही कोई रह पाएगा। बहुत कम लोग ऐसे हैं जिन्हें सोशल मीडिया चलाना पसंद नहीं वरना आजकल तो छोटे बच्चे भी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाकर बैठे हुए हैं और दिन में कुछ समय सोशल मीडिया पर स्क्रोलिंग में बिता देते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर तो होंगे ही जहां आप तरह-तरह के पोस्ट देखते होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और वो खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर ऐसा लगता है कि दूल्हन के गृह प्रवेश के समय का वीडियो है। इसी दौरान दूल्हे के पास एक कॉल आती है और उस कॉल को उठाता है। फोन पर बात करते हुए वो कुछ ऐसा बोलता है कि वीडियो ही वायरल हो गया। वो सामने वाले को बोलता है, 'भैया आज दुकान बंद है, कल खुलेगी।' बातों से पता चलता है कि उस आदमी की कोई दुकान है और शादी के दिन भी उसे काम के फोन आ रहे हैं। दूल्हे की बात सुनकर हर कोई हंसने लगता है और इसी कारण से वीडियो भी वायरल हुआ है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर societylocha नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 लाख 22 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बनिया का टैलेंट। दूसरे यूजर ने लिखा- पुष्पा धंधे में मजाक नहीं करता। तीसरे यूजर ने लिखा- सिर्फ शादी करने से घर नहीं चलता मित्तर। चौथे यूजर ने लिखा- भाई कमाई रुकनी नहीं चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- बनिया भाई बनिया।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
जान जाए पर रंगबाजी न जाए! ट्रैक्टर के साथ स्टंट कर रहा था शख्स, फिर जो हुआ आप Video में देखें
यह 90ML देशी का पावर है! पेट्रोल पंप पर शख्स ने की ऐसी हरकत जिसे देख लोटपोट हो जाएंगे आप




