सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप जितनी बार जाएंगे, आपको वहां उतना बार कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिल ही जाएगा। लोगों को जब कुछ अलग दिखता है तो वो उसे अपने फोन में रिकॉर्ड कर लेते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर देते हैं। अगर वो दूसरे यूजर्स को भी अनोखा लगता है तो फिर वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इसमें वीडियो और फोटो, दोनों ही शामिल होते हैं। कभी जुगाड़ और स्टंट के वीडियो वायरल होते हैं तो कभी अनोखी बात लिखे बोर्ड की फोटो वायरल होती है। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी अपनी बाइक पर कुछ सामान लिए कहीं जा रहा है। मगर असली हैरानी की बात तब दिखती है जब बाइक को आगे से देखा जाता है। वीडियो में दिखने वाली बाइक में इंजन ही नजर नहीं आता है। जिस जगह पर बाइक में इंजन लगाया जाता है, वो जगह खाली नजर आता है और बाइक तब भी चल रही थी। इसी कारण हैरानी होती है कि अगर शख्स ने बाइक के इंजन को हटा दिया है तो ऐसा क्या लगवाया है कि बाइक चल रही है। यही कारण है कि वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 72 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- चल कैसे रही है फिर?
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
लो भाई आ गया स्वाद? सड़क पर अनोखी रेस कर रहे थे लड़के, फिर जो हुआ आप भी देख लें
चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में लड़की नीचे गिरी, वायरल हुआ यह खौफनाक Video




