Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मारुति सुजुकी का ये स्टॉक यार्ड देख हो जाएंगे हैरान, Video सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

मारुति सुजुकी का ये स्टॉक यार्ड देख हो जाएंगे हैरान, Video सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो गुजरात का है। वीडियो में आप जब गाड़ियों का सैलाब देखेंगे तो पूरी तरह से हैरान हो जाएंगे क्योंकि ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा होगा।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Adarsh Pandey Published : Aug 26, 2025 04:46 pm IST, Updated : Aug 26, 2025 04:46 pm IST
मारुति सुजुकी के स्टॉक यार्ड की फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT मारुति सुजुकी के स्टॉक यार्ड की फोटो

गुजरात का हंसलपुर भारत के सबसे महत्वपूर्ण ऑटोमोटिव निर्माण केंद्रों में से एक है। यहां पर मारुति सुजुकी का अत्याधुनिक प्लांट है जिसमें 7,50,000 कारों का सलाना उत्पादन होता है। यह प्लांट 'मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड' के विजन का प्रतीक है। आज यानी मंगलवार 26 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंपनी के पहले मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक वाहन 'ई-विटारा' को लॉन्च किया जिसके बाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उस वीडियो को देखने के बाद कुछ देर के लिए आपकी आंखें खुली की खुल ही रह जाएंगी।

वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो मारुति सुजुकी के स्टॉक यार्ड का है जो गुजरात के हंसलपुर में है। वीडियो को आसमान से रिकॉर्ड किया गया है जिसमें यार्ड में खड़ी गाड़ियां नजर आ रही हैं और वहां इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियां हैं कि वो छोटे-छोटे ब्लॉक जैसे नजर आ रहे हैं। उन सभी गाड़ियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी यार्ड में खराब गाड़ियां खड़ी हैं। इतनी सारी गाड़ियां बता रही हैं कि उस एक प्लांट में साल में कितनी गाड़ियां बनती होंगी और इससे मेक इन इंडिया कितना मजबूत हो रहा होगा।

यहां देखें वायरल हो रहा वीडियो

PM मोदी ने ई-विटारा कार को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर में सुजुकी मोटर प्लांट में भारत में बनी पहली मारुति सुजुकी ई-विटारा इलेक्ट्रिक कार को हरी झंडी दिखाकर उत्पादन शुरू किया। इस दौरान उन्होंने भारत और जापान के बीच गहरे और भरोसेमंद रिश्ते को रेखांकित करते हुए दोनों देशों की साझेदारी को और मजबूत करने का संकल्प जताया। अपने एक भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जापान एक-दूसरे की प्रगति में अपनी प्रगति देखते हैं, जो इस रिश्ते की नींव है। उन्होंने बताया कि भारत-जापान औद्योगिक साझेदारी की शुरुआत गुजरात से हुई थी, जहां से दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग ने नई दिशा ली।

ये भी पढ़ें-

यही है कर्म का सिद्धांत, बंदा अब गाड़ी धीरे-धीरे ही चलाएगा, एक बार आप भी देखें वायरल Video

4 शेरों ने एक मगरमच्छ को दबोचा और नोंच-नोंचकर चिथड़े-चिथड़े कर डाला, जंगल की बेरहम दुनिया का Video आया सामने

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement