Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. सीएम ममता बनर्जी ने अपने मंत्रियों को दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान सतर्क रहने को कहा, बताई ये वजह

सीएम ममता बनर्जी ने अपने मंत्रियों को दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान सतर्क रहने को कहा, बताई ये वजह

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्रियों को दुर्गा पूजा के दौरान सतर्क रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था को बाधित करने की किसी भी कोशिश पर नज़र रखें।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Sep 18, 2025 08:38 pm IST, Updated : Sep 18, 2025 08:41 pm IST
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी- India TV Hindi
Image Source : PTI मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। फाइल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को अपने कैबिनेट सहयोगियों को दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान सतर्क और सावधान रहने और राज्य में कानून-व्यवस्था को बाधित करने की किसी भी कोशिश पर नज़र रखने का निर्देश दिया। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिए।

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से अगले हफ़्ते से शुरू होने वाले दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान सतर्क रहने को कहा। उन्होंने मंत्रियों को कानून-व्यवस्था पर नज़र रखने और इस दौरान शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को नाकाम करने का निर्देश दिया। 

कैबिनेट की मीटिंग में कई प्रस्तावों को दी मंजूरी

अधिकारियों ने बताया कि कैबिनेट ने कई प्रमुख प्रस्तावों को मंज़ूरी दे दी, जिनमें ताजपुर-दानकुनी-रघुनाथपुर आर्थिक गलियारे के विकास के लिए पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (डब्ल्यूबीआईडीसी) को 200 एकड़ ज़मीन का हस्तांतरण भी शामिल है। प्रस्तावित कॉरिडोर परियोजना से विभिन्न जिलों में रोज़गार के व्यापक अवसर खुलेंगे और राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। भूमि आवंटन इस कॉरिडोर को व्यापार और संपर्क केंद्र के रूप में आकार देने की दिशा में शुरुआती कदमों में से एक है। 

अधिकारी ने बताया कि इसने लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने को भी मंज़ूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य निवेश आकर्षित करना और व्यावसायिक संचालन को सुव्यवस्थित करना है। संयोग से, पर्यटन को पहले ही उद्योग का दर्जा दिया जा चुका है और राज्य सरकार का मानना ​​है कि लॉजिस्टिक्स को भी इसी तरह की मान्यता देने से राज्य को औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए एक प्रतिस्पर्धी गंतव्य के रूप में अपनी स्थिति बनाने में मदद मिलेगी।

न्यूटाउन कोलकाता विकास प्राधिकरण में भरे जाएंगे रिक्त पद

एक अन्य निर्णय में कैबिनेट ने न्यूटाउन कोलकाता विकास प्राधिकरण (एनकेडीए) के तहत 15 रिक्त पदों को भरने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी। इन नियुक्तियों से न्यूटाउन में बुनियादी ढांचे और नियोजन की देखरेख करने वाले नागरिक और विकास निकाय के कामकाज को मज़बूत करने की उम्मीद है। 

इनपुट- पीटीआई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement