Friday, April 26, 2024
Advertisement

Mamata Banerjee ने कहा- दंगों के पीछे लालची नेता होते हैं, नमाज अदा करने की अफवाह को किया खारिज

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने युवाओं को ‘क्रिएटिव’ सोशल नेटवर्किंग पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।

Vineet Kumar Singh Edited by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Updated on: June 16, 2022 23:16 IST
Mamata Banerjee, Mamata Banerjee News, Mamata Banerjee Namaz- India TV Hindi
Image Source : PTI West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee.

Highlights

  • ममता बनर्जी ने कहा कि दंगे कुछ लालची नेताओं द्वारा किए जाते हैं।
  • ममता ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की।
  • ममता ने नमाज अदा करने की अफवाहों को भी खारिज कर दिया।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि दंगे ‘लालची नेताओं की करतूत होते हैं जिनके दिमाग में गंदगी भरी होती है।’ ममता ने कहा कि दंगे कभी भी किसी धार्मिक समुदाय के लोगों द्वारा नहीं किए जाते। उन्होंने कहा, ‘जब जीवन की कोई गारंटी नहीं है, तो हम क्यों लड़ें? हम नफरत क्यों फैलाएं या एक-दूसरे को क्यों मारें? हमें इसे समझना चाहिए।’ ममता ने साथ ही ईद के दिन नमाज पढ़ने की खबरों को खारिज कर दिया।

‘मैं सभी धर्मो के बारे में बात कर रही हूं’

शहर के प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर मंदिर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए ममता ने कहा, ‘मैं किसी विशेष धर्म के बारे में नहीं, बल्कि सभी धर्मों के बारे में बात कर रही हूं। याद रखें कि यह आम लोग नहीं हैं जो दंगे करते हैं, बल्कि यह कुछ लालची नेताओं द्वारा किया जाता है, जिनके दिमाग में गंदगी भरी होती है।’ उन्होंने इस मौके पर मंदिर के इतिहास पर एक किताब के अलावा एक ‘लाइट एंड साउंड शो’ कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया।

एयरपोर्ट से सीधे मंदिर पहुंची थीं ममता
ममता दिल्ली से लौटने पर एयरपोर्ट से सीधे मंदिर पहुंचीं जहां वह जुलाई में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की बैठक के लिए गई थीं। उन्होंने कहा, ‘हम नहीं जानते कि हमारे दिमाग के अंदर कितनी कोशिकाएं हैं और उनमें से कितनी हर रोज खराब हो जाती हैं जब लोग बुराई के बारे में सोचते हैं। जब भी लोग नकारात्मक सोचते हैं, तो मस्तिष्क की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। अगर आप सकारात्मक सोचते हैं तो मस्तिष्क भी आपको बदले में कुछ न कुछ देगा। यह आपको स्वस्थ और खुश रखेगा।’

ममता ने नूपुर, नवीन की गिरफ्तारी की मांग की
पश्चिम बंगाल की सीएम ने युवाओं को ‘क्रिएटिव’ सोशल नेटवर्किंग पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। ममता ने यह बयान ऐसे वक्त दिया है जब बीजेपी के निलंबित नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर देश भर में हिंसा हुई है। उन्होंने ‘नफरत की भाषा’ के लिए बीजेपी पर निशाना साधा और इसके लिए पार्टी के 2 निलंबित नेताओं, नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की।

नमाज अदा करने की अफवाहों को किया खारिज
कोलकाता के रेड रोड पर ईद-उल-फितर की नमाज के दौरान देखी गईं ममता ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया कि उन्होंने नमाज अदा की। उन्होंने कहा, ‘मैं इफ्तार पार्टियों में शामिल होने जाती हूं, जहां सभी रोजे के अंत में इकट्ठा होते हैं। समस्या क्या है? जब मैं दुर्गा पूजा में शामिल होती हूं तो कोई भी कुछ नहीं कहता है। हमारे देश में हमारे पास विभिन्न धर्मों के लोग हैं। अगर मैं किसी जैन मंदिर में जाती हूं तो क्या दिक्कत है?’

हायर सेकेंडरी छात्रों के विरोध पर भी बोलीं
फेल हुए हायर सेकेंडरी छात्रों के एक वर्ग के विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए ममता ने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं सुना। वे मांग कर रहे हैं कि फेल होने पर भी उन्हें पास घोषित किया जाए। यह उनकी गलती नहीं, बल्कि उनकी है जो उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं।’ बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में बंगाल में हावड़ा और मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों के कुछ हिस्सों में हिंसक घटनाओं हुई थीं, जिसके कारण प्रशासन ने धारा 144 लागू की और इंटरनेट कनेक्शन सस्पेंड कर दिए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement