Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. संदेशखाली में फिर से उग्र प्रदर्शन, तृणमूल कांग्रेस नेताओं की संपत्तियों में लगाई आग

संदेशखाली में फिर से उग्र प्रदर्शन, तृणमूल कांग्रेस नेताओं की संपत्तियों में लगाई आग

शुक्रवार को संदेशखाली में भीड़ ने तृणमूल कांग्रेस के लोकल नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने इलाके में मछली पकड़ने के एक यार्ड के पास छप्पर वाले ढांचे को आग लगा दी जो शाहजहां शेख के भाई सिराज की बताई जा रही है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Feb 23, 2024 16:58 IST, Updated : Feb 23, 2024 17:39 IST
संदेशखाली में बवाल।- India TV Hindi
Image Source : PTI संदेशखाली में बवाल।

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ आम लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि तृणमूल नेता शाहजहां शेख पर क्षेत्र की महिलाओं से कथित तौर पर यौन शोषण और हिंसा के आरोप लगे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर से संदेशखाली में विरोध प्रदर्शन हुए और स्थानीय लोगों ने इलाके में जबरन जमीन हड़पने एवं महिलाओं का यौन शोषण करने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेताओं की संपत्तियों में आग लगा दी है। आइए जानते हैं पूरा मामला। 

शाहजहां शेख के भाई की संपत्ति जलाई

शुक्रवार को संदेशखाली में भीड़ ने तृणमूल कांग्रेस के लोकल नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की। लाठियों से लैस प्रदर्शनकारियों ने इलाके में मछली पकड़ने के एक यार्ड के पास छप्पर वाले ढांचे को आग लगा दी। बताया जा रहा है कि ये यार्ड शाहजहां शेख के भाई सिराज का था। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस ने वर्षों तक कुछ नहीं किया। यही कारण है कि हम अपनी जमीन और सम्मान वापस पाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं।

डीजीपी भी संदेशखाली पहुंचे

पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार ने भी मौके पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने कहा लोगों से कहा कि आप अपनी शिकायत दर्ज कराएं। हम कार्रवाई करेंगे। हम यहां पुलिस कैंप स्थापित करेंगे। लेकिन मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें। उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

क्या है महिलाओं का आरोप?

संदेशखालि में स्थानीय महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इसके बाद से ही ये क्षेत्र सुर्खियों में है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों का दल भी पांच जनवरी को शाहजहां के आवास पर छापेमारी करने पहुंचा था। हालांकि, उसके समर्थकों की भीड़ ने ईडी की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया था। शाहजहां तभी से फरार है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- राशन घोटाले के आरोपी शाहजहां शेख के खिलाफ ईडी ने नया केस दर्ज किया, 6 ठिकानों पर छापेमारी

शेख शाहजहां के घर के बाहर ED ने चस्पा किया नोटिस, 29 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया; फरार है TMC नेता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement