Thursday, May 16, 2024
Advertisement

पश्चिम बंगाल में बीजेपी क्यों हो रही मजबूत? केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बताई वजह

आगामी पंचायत चुनावों और अगले साल होने वाले आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा की रणनीति के तहत धर्मेंद्र प्रधान पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं।

Sudhanshu Gaur Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: February 18, 2023 23:51 IST
Union Minister Dharmendra Pradhan- India TV Hindi
Image Source : TWITTER केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान

कोलकाता: केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि सभी क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस का व्यापक भ्रष्टाचार वास्तव में भाजपा को पश्चिम बंगाल में एक मजबूत, बेहतर और बड़े पैमाने पर स्वीकार्य विकल्प के रूप में उभरने में मदद कर रहा है। करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले के संदर्भ में प्रधान ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस राज्य को कभी सरस्वती की पवित्र भूमि माना जाता था, वहां शिक्षा के क्षेत्र में इतना बड़ा घोटाला हुआ है।

बंगाल में बड़े स्तर पर हो रहा भ्रष्टाचार - प्रधान 

आगामी पंचायत चुनावों और अगले साल होने वाले आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा की रणनीति के तहत धर्मेंद्र प्रधान पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, "राज्य सरकार का सबसे जघन्य पाप मां सरस्वती की वरदानी इस पवित्र भूमि में शिक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार करना है। शिक्षकों की नियुक्ति से लेकर मिड-डे मील के कार्यान्वयन तक, हर जगह बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है।" 

 पश्चिम बंगाल के लोग तृणमूल को कभी माफ नहीं करेंगे - धर्मेन्द्र प्रधान

उन्होंने कहा कि वह विद्या की देवी की पूजा नहीं करते हैं। वह भ्रष्टाचार में लिप्त होने और पैसा कमाने का माध्यम मानते हैं। पश्चिम बंगाल के लोग तृणमूल को कभी माफ नहीं करेंगे। जांच से सब कुछ सामने आ जाएगा। प्रधान ने दावा करते हुए कि इस बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण, भाजपा राज्य में एक मजबूत, बेहतर और काफी हद तक स्वीकार्य विकल्प के रूप में उभर रही है, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में बीजेपी को लेकर उत्साह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले के उत्साह से कहीं अधिक है। इसीलिए हम राज्य में पहले से ज्यादा नियमित रूप से आ रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement