Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कनाडा के वैंकूवर में तेज रफ्तार कार ने उत्सव मना रहे लोगों को कुचला, 9 की मौत; दर्जनों घायल

कनाडा के वैंकूवर में तेज रफ्तार कार ने उत्सव मना रहे लोगों को कुचला, 9 की मौत; दर्जनों घायल

कनाडा के वैंकूवर में एक स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। कार ने भीड़ में लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Apr 27, 2025 12:09 pm IST, Updated : Apr 27, 2025 04:50 pm IST
कनाडा के वैंकूवर तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचला- India TV Hindi
Image Source : X @SENTDEFENDER कनाडा के वैंकूवर तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचला

ओटावा: कनाडा के वैंकूवर शहर में एक उत्सव के दौरान तेज रफ्तार कार ने भीड़ में शामिल लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना रात 8 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई। यह घटना उस समय हुई जब शहर के सनसेट ऑन फ्रेजर में लापु लापु दिवस मनाने के लिए बड़ी संख्या में फिलिपिनो समुदाय के लोग एकत्र हुए थे।पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

हमला या हादसा?

वैंकूवर पुलिस ने कहा, "41वें एवेन्यू और फ्रेजर में एक सड़क उत्सव में कार चालक द्वारा भीड़ को कुचलने के बाद कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। चालक हिरासत में है। जांच के दौरान हम और जानकारी देंगे।" पुलिस ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि यह कार हमला था या दुर्घटना। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?

प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि एक काली एसयूवी ने तेज गति से उत्सव में घुसकर भीड़ को कुचल दिया और कई लोगों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि कार का चालक एक युवा एशियाई व्यक्ति था, और मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था। इस भयावह घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें कार हमले के बाद सड़क पर शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। 

पीएम कार्नी ने जताया दुख

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि वैंकूवर में लापु लापु उत्सव में हुई घटना के बारे में जानकर वो बेहद दुखी हैं। उन्होने कहा, "मैं मारे गए और घायल हुए लोगों के प्रियजनों, फिलिपिनो कनाडाई समुदाय और वैंकूवर में सभी के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम सभी आपके साथ शोक मना रहे हैं। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं" वैंकूवर के मेयर केन सिम ने कहा, "मैं लापु लापु दिवस कार्यक्रम में हुई भयावह घटना से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं।"

क्या है लापु लापु उत्सव 

यह उत्सव 16वीं शताब्दी के एक फिलिपिनो उपनिवेश-विरोधी नेता, दातु लापु-लापु की याद में मनाया जाता है। लापु-लापु फिलीपींस के पहले राष्ट्रीय नायक थे, जिन्होंने 1521 में मैकटन की लड़ाई में स्पेनिश उपनिवेशवादियों के खिलाफ जीत का नेतृत्व किया था। 

यह भी पढें:

In Pics: ईरानी बंदरगाह पर हुए भयानक धमाके में 18 लोगों की हुई मौत, 750 घायल

उत्तर कोरिया के इस कदम से सकते में दुनिया, अब समंदर में उतारा 5000 टन का जंगी जहाज; जानें खास बात

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement