Friday, February 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Yemen Mysterious airstrip: यमन के द्वीप पर देखी गई "रहस्यमयी हवाई पट्टी", सैटेलाइट तस्वीरों ने मचाया हड़कंप

Yemen Mysterious airstrip: यमन के द्वीप पर देखी गई "रहस्यमयी हवाई पट्टी", सैटेलाइट तस्वीरों ने मचाया हड़कंप

यमन के द्वीप पर रहस्यमयी हवाई पट्टी की मौजूदगी ने सबका होश उड़ा दिया है। इस हवाई पट्टी को सैटेलाइट तस्वीरों में देखा गया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 18, 2025 12:25 IST, Updated : Jan 18, 2025 12:25 IST
सैटेलाइट तस्वीरों में यमन के द्वी पर मिली रहस्यमयी हवाई पट्टी।
Image Source : AP सैटेलाइट तस्वीरों में यमन के द्वी पर मिली रहस्यमयी हवाई पट्टी।

दुबई: यमन के एक सुदूरवर्ती द्वीप पर एक रहस्यमयी हवाई पट्टी की मौजूदगी ने हड़कंप मचा दिया है। इस हवाई पट्टी को सैटेलाइट तस्वीरों में देखा गया तो सभी को होश उड़ गए। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यमन के सुदूरवर्ती द्वीप पर बनायी जा रही इस रहस्यमयी हवाई पट्टी का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है। द एसोसिएटेड प्रेस (एपी) ने उपग्रह से प्राप्त चित्रों के विश्लेषण के बाद यह जानकारी दी है। इसके बाद अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक खलबली मच गई है।

यह पट्टी ऐसे वक्त में बनती पाई गई है, जब यमन के हूतियों ने लाल सागर से लेकर अदन की खाड़ी तक में जहाजों पर हमले से हाहाकार मचा रखा है। अमेरिका और ब्रिटेन कई बार मिलकर यमन के इस हमले को रोकने के लिए उस पर एयरस्ट्राइक कर चुके हैं। बावजूद यमन के हूतियों ने लाल सागर और अदन की खाड़ी में अब तक कई जहाजों को निशाना बनाया है। वह गाजा पर इजरायली हमले के खिलाफ लगातार जहाजों पर मिसाइल और ड्रोन हमले करते रहे हैं। हालांकि गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह का लगभग खात्मा होने के बाद यमन के हूतियों के हमलों में कमी देखी गई है।

कहां बन रही हवाई पट्टी

एपी के मुताबिक, हिंद महासागर में अब्द अल-कुरी द्वीप पर अदन की खाड़ी के मुहाने के पास बनाई जा रही यह हवाई पट्टी उस जलमार्ग पर गश्त करने वाले सैन्य विमानों के लिए एक महत्वपूर्ण ‘लैंडिंग’ क्षेत्र प्रदान कर सकती है। यह हवाई पट्टी गृह युद्ध के फिर छिड़ने के खतरे का सामना कर रहे यमन में बनाई जा रही कई हवाई पट्टियों में से एक है। यह हवाई पट्टी अदन की खाड़ी और लाल सागर के रास्ते वाणिज्यिक जहाजों की आवाजाही के लिहाज से भी उपयोगी साबित हो सकती है, जो यूरोप की ओर जाने वाले मालवाहक जहाजों और तेल टैंकरों के लिए एक प्रमुख मार्ग है। हालांकि, यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के हमलों के कारण यहां से जहाजों की आवाजाही आधी हो गई है। (एपी) 

यह भी पढ़ें

Sudan Violence: सूडान में फिर धधकी हिंसा की आग, रातों-रात लगाना पड़ा कर्फ्यू


अमेरिका में भीषण सर्दी के कारण बदला राष्ट्रपति ट्रंप का शपथ ग्रहण कार्यक्रम, जानें क्या हुआ परिवर्तन

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement