Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पाकिस्तान के चमन शहर में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान के चमन शहर में सोमवार को एक निमार्णाधीन इमारत के पास एक जोरदार विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए हैं और 10 अन्य घायल हो गए।

IANS Reported by: IANS
Published on: August 10, 2020 14:48 IST
Blast in Pakistan- India TV Hindi
Image Source : IANS पाकिस्तान के चमन शहर में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत

क्वेटा: पाकिस्तान के चमन शहर में सोमवार को एक निमार्णाधीन इमारत के पास एक जोरदार विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए हैं और 10 अन्य घायल हो गए। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में कानून प्रवर्तन एजेंसियों का हवाला देते हुए कहा इंप्रूवाइज्ड इक्सप्लोजिव डिवाइस (आईईडी) को शहर के माल रोड इलाके में एक मोटरसाइकिल पर लगाया गया था।

विस्फोट इतना तेज था कि पास के एक मैकेनिक की दुकान में आग लगने से दुकान पूरी तरह से नष्ट हो गई। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है, जबकि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। इस विस्फोट की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने नहीं ली है।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने चमन विस्फोट की कड़ी निंदा की और इस हादसे में घायल हुए लोगों की शीघ्र ठीक होने की कामना की।

हाल के महीनों में, बलूचिस्तान में हमलों में वृद्धि देखी गई है। 21 जुलाई को तुर्बत बाजार में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक लोगों की मौत और छह लोगों के घायल होनी की सूचना मिली थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement