Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. महिलाओं के जरिए हांगकांग में पैर जमाने की फिराक में ISIS

महिलाओं के जरिए हांगकांग में पैर जमाने की फिराक में ISIS

हांगकांग में काम कर रहीं इंडोनेशियाई घरेलू सहायिकाओं को इस्लामिक स्टेट समूह के चरमपंथी कट्टरपंथी बना रहे हैं। सुरक्षा से जुड़े थिंक टैंक की एक रिपोर्ट में आज यह जानकारी सामने आई।

Edited by: India TV News Desk
Published : Jul 26, 2017 01:39 pm IST, Updated : Jul 26, 2017 01:39 pm IST
isis- India TV Hindi
isis

हांगकांग: हांगकांग में काम कर रहीं इंडोनेशियाई घरेलू सहायिकाओं को इस्लामिक स्टेट समूह के चरमपंथी कट्टरपंथी बना रहे हैं। सुरक्षा से जुड़े थिंक टैंक की एक रिपोर्ट में आज यह जानकारी सामने आई। हांगकांग में करीब 1,50,000 घरेलू सहायक दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया से हैं। जकार्ता स्थित इंस्टीट्यूट फॉर पॉलिसी एनालिसिस ऑफ कॉनफ्लिक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया में बढ़ते धार्मिक रूढ़ीवाद की पृष्ठभूमि में आतंकी घरेलू सहायिकाओं का एक छोटा समूह भी उभर कर सामने आया है। (अमेरिका ने जेल में बंद वियतनामी कार्यकर्ता की रिहाई की अपील की)

लेकिन जन अधिकार समूहों और हांगकांग स्थित इंडोनेशिया के मुस्लिम समुदाय ने कहा कि उन्हें कट्टरपंथियों के बारे में जानकारी नहीं है और इस बात का डर है कि आईएस के साथ कथित संपर्क अनुचित संदेह को बढ़ावा देंगे। इंस्टीट्यूट की जांच में इंडोनेशिया की करीब 45 घरेलू सहायिकाओं के कट्टरपंथी रूझान के बारे में बताया गया है जो अपरिचित माहौल में समुदाय की भावना की तलाश में आतंकी नेटवर्क की ओर आकर्षति हो जाती हैं।

विश्लेषक नावा नुरानिया ने कहा, इनमें से कुछ महिलाओं का इस ओर रूझान अपने जिहादी प्रेमियों के जरिए हुआ जिनसे उनकी ऑनलाइन मुलाकात हुई थी। लेकिन कुछ इसे सशक्तिकरण की राह मानते हुए आईएसआईएस में शामिल हुई। हांगकांग में घरेलू सहायिकाओं के शोषण के कई मामले सामने आए हैं, रोजगार एजेंसियां उनके पासपोर्ट हथिया लेती हैं, उनके मेहनताने को कब्जा लेती हैं और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में अंधेरे में रखती हैं। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक उनके कट्टरपंथ की ओर रूझाान को सीधे तौर पर उनके साथ खराब व्यवहार के साथ नहीं जोड़ा जा सकता।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement