Saturday, April 27, 2024
Advertisement

अफगानिस्तान में उग्रवादियों ने कम से कम चार पुलिस कर्मियों को मारा

एक जांच चौकी पर हमला कर उग्रवादियों ने कम से कम चार पुलिस कर्मियों की जान ले ली। एक अफगान अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्वी गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने आज यहां बताया कि शनिवार की देर शाम को हुए इस हमले में पांच पुलिस कर्मी घायल भी हुए हैं।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: April 15, 2018 13:47 IST
Militants killed at least four policemen in Afghanistan- India TV Hindi
Militants killed at least four policemen in Afghanistan

काबुल: एक जांच चौकी पर हमला कर उग्रवादियों ने कम से कम चार पुलिस कर्मियों की जान ले ली। एक अफगान अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्वी गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने आज यहां बताया कि शनिवार की देर शाम को हुए इस हमले में पांच पुलिस कर्मी घायल भी हुए हैं। (अरब लीग शिखर सम्मेलन में छाए रहेंगे सीरिया, ईरान )

उन्होंने बताया कि उग्रवादियों ने जांच चौकी पर गोलीबारी की और फिर वहां पहुंच रहे अतिरिक्त बल को सड़क के किनारे बम विस्फोट कर निशाना बनाया। अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इलाके में तालिबान सक्रिय है और प्रांत के बड़े हिस्सों पर भी उसका नियंत्रण है।

बृहस्पतिवार की देर शाम को गजनी के एक अन्य हिस्से में एक सरकारी परिसर पर तालिबान के हमले में तीन वरिष्ठ स्थानीय अधिकारियों सहित 15 लोग मारे गए थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement