Monday, May 20, 2024
Advertisement

पाकिस्तान के पास नही है ''उग्रवादियों का पनाहगार'' के आरोप का जवाब, टाला शीर्ष अमेरिकी अधिकारी का दौरा

पाकिस्तान ने अमेरिका की शीर्ष अधिकारी का इस सप्ताह होने वाला पाक-दौरा स्थगित कर दिया है। यह दौरा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के प्रति सख्त रवैये के बाद होना था।

Written by: India TV News Desk
Published on: August 28, 2017 10:12 IST
Alice-Wells- India TV Hindi
Alice-Wells

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अमेरिका की शीर्ष अधिकारी का इस सप्ताह होने वाला पाक-दौरा स्थगित कर दिया है। यह दौरा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के प्रति सख्त रवैये के बाद होना था। ये जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है।

अमेरिका के विदेश विभाग ने शनिवार को बताया था कि दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के लिए अमेरिका की कार्यकारी सहायक सचिव एलिस वेल्स पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगी। 

विदेश मंत्रालय ने दौरा स्थगित करने का कोई विशेष कारण नहीं तो नहीं बताया लेकिन सरकारी सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान अमेरिका के उन आरोपों का जवाब तैयार कर रहा है जिसमें अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान उग्रवादियों को पनाह दे रहा है।

 
सूत्रों ने कहा कि इस समय वरिष्ठ अमेरिकी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी से बात करना असामयिक होगा। उधर वाशिंगटन में विदेश मंत्रालय ने वेल्स का दौरा ''पाकिस्तान के आग्रह'' पर स्थगित होने की पुष्टि की है। 

ग़ौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले ही हफ़्ते अफ़ग़ानिस्तान और दक्षिण एशिया को लेकर नयी नीति की घोषणा की है। इस नयी नीति की घोषणा के बाद किसी अमेरिकी अधिकारी का ये पहला पाकिस्तान दौरा होता। वेल्स की सोमवार से शुरू हो रही यात्रा के दौरान वह बांग्लादेश और श्रीलंका भी जाएंगी। 

पाकिस्तान ने पड़ौसी देशों से समर्थन जुटाने का काम विदेस मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ को सौंपा है। ख़्वाजा आसिफ अगले हफ़्ते चीन, रुस और टर्की जाएंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद ख़क़ान अब्बासी बुधवार को सउदी अरब की यात्रा पर गए थे जहां उन्होंने युवराज मोहम्मद बिन सलमान से वार्ता की थी। 

रविवार को अमेरिका-पाकिस्तान संबंधो को तब एक और बड़ा झटका लगा जब अफ़ग़ानिस्तान में टॉ अमेरिकी कमांडर जनरल जॉन निकोल्सन ने एक टीवी इंटरव्यू में दावा किया कि पेशावर और क्वेटा में तालिबानी नेता मौजूद हैं। 

पाकिस्तान हमेशा इन आरोपों का खंडन करता रहा है कि वह तालिबानी नेताओं को पनाह देता है। आज आसिफ़ ने कहा कि अफ़ग़ान तालिबान पाकिस्तान नही बल्कि अफ़ग़ानिस्तान और अमेरिका की समस्या है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement